ADVERTISEMENT

तेलंगाना को सप्लाई नहीं होगी किंगफिशर बियर, UBL के शेयर में 4% की गिरावट

कंपनी के मुताबिक TGBCL ने वित्त वर्ष 2020 के बाद से कंपनी की बियर के बेसिक प्राइस में इजाफा नहीं किया है. इससे बड़े पैमाने पर कंपनी को नुकसान हुआ है. साथ ही, TGBCL पर कंपनी का बड़ा पेमेंट बकाया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:39 PM IST, 08 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

किंगफिशर बियर की निर्माता यूनाइटेड ब्रेवरीज ने बुधवार को तेलंगाना बेवरेजेज कॉरपोरेशन (TGBCL) को तत्काल प्रभाव से सप्लाई रोकने का ऐलान किया. इसके बाद कंपनी के शेयर्स इंट्राडे लो में 7% से ज्यादा की गिरावट आ गई.

दरअसल एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यूनाइटेड ब्रेवरीज ने अपने फैसले की 2 वजहें बताई हैं. कंपनी के मुताबिक TGBCL ने वित्त वर्ष 2020 के बाद से कंपनी की बियर के बेसिक प्राइस में इजाफा नहीं किया है. इससे बड़े पैमाने पर कंपनी को नुकसान हुआ है. दूसरा, TGBCL पर कंपनी का बड़ा पेमेंट बकाया है.

कंपनी ने कहा कि इन वजहों के चलते TGBCL को बियर की नियमित सप्लाई करना मुश्किल हो गया. 30 सितंबर 2024 तक UBL को अपने कस्टमर्स से करीब 2,434 करोड़ रुपये लेने हैं, इनमें से 700-800 करोड़ रुपये तेलंगाना पर बकाया है. ये पेमेंट जनवरी से मई 2024 के बीच की गई सप्लाई से जुड़ी है.

बता दें TGBCL सरकारी स्वामित्व वाली एंटिटी है, जो तेलंगाना राज्य में शराब का होलसेल वितरण करती है. ये मैन्युफैक्चरर्स और रिटेलर्स के बीच एक इंटरमीडियरी के तौर पर काम करती है और राज्य के शराब वितरण नेटवर्क में अहम भूमिका निभाती है. किंगफिशर ब्रैंड के लिए ख्यात यूनाइटेड ब्रेवरीज भारत की सबसे बड़ी ब्रेवरीज में से एक है, इसकी बियर प्रोडक्ट्स में बड़ी वैरायटी उपलपब्ध है.

खबर सामने आने के बाद बुधवार को UBL के शेयर्स में 7.52% की गिरावट आई और ये 1,919.20 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि बाद में नुकसान की कुछ भरपाई करते हुए ये 4.09% की गिरावट के साथ 1,990.50 रुपये पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT