ADVERTISEMENT

अल्ट्राटेक सीमेंट ने राधाकिशन दमानी से इंडिया सीमेंट्स में 23% हिस्सेदारी खरीदी!

अल्ट्राटेक सीमेंट्स की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी इंडिया सीमेंट्स के 7.06 करोड़ शेयर 267 रुपये प्रति शेयर पर खरीदेगी, ये डील एक महीने में पूरी होगी
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:49 AM IST, 27 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

गुरुवार की सुबह बाजार खुलते ही सीमेंट सेक्टर को लेकर एक बड़ी खबर आई. अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement Ltd.), एन श्रीनिवासन की इंडिया सीमेंट्स (India Cements Ltd.) में 23% हिस्सेदारी खरीदेगी. ये अधिग्रहण एक नॉन-कंट्रोलिंग निवेश होगा, यानी कि इंडिया सीमेंट्स के बोर्ड में अल्ट्राटेक सीमेंट का कोई प्रतिनिधि नहीं होगा. नतीजतन अल्ट्राटेक सीमेंट की ओर से 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाए जाने की भी संभावना नहीं है. एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी गई है.

राधाकिशन दमानी से खरीदी हिस्सेदारी!

अब ये हिस्सेदारी कौन बेच रहा है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने NDTV प्रॉफिट को बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट, राधाकिशन दमानी और उनसे जुड़ी संस्थाओं से इंडिया सीमेंट्स में 23% हिस्सेदारी या 7.06 करोड़ शेयर खरीदेगी.

इंडिया सीमेंट्स में लगा 10% का अपर सर्किट

डील से नफा या नुकसान?

अल्ट्राटेक सीमेंट्स की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी इंडिया सीमेंट्स के 7.06 करोड़ शेयर 267 रुपये प्रति शेयर पर खरीदेगी, इस भाव पर इस डील की एंटरप्राइज वैल्यू 10,800 करोड़ रुपये है, ऐसे में डील 7,500 रुपये या 90 डॉलर प्रति टन पर है. ये डील एक महीने में पूरी होगी.

अंबुजा सीमेंट्स ने कुछ समय पहले में पुणे स्थित सीमेंट मैन्युफैक्चरर का पूर्ण नियंत्रण हासिल करते हुए पेन्ना सीमेंट को 89.15 डॉलर प्रति टन की एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदा था. इसके उलट अल्ट्राटेक अपने निवेश के बाद इंडिया सीमेंट्स में नियंत्रण हासिल नहीं करेगा.

आज सुबह, इंडिया सीमेंट्स ने BSE पर प्री-मार्केट ब्लॉक डील में 6.02 करोड़ शेयरों की खरीद-फरोख्त देखी. ये कंपनी की पूरी शेयरहोल्डिंग का 19.4% है. फिलहाल इस ब्लॉक डील में शामिल खरीददारों और बेचने वालों का पता नहीं चल पाया है.

दमानी की कितनी हिस्सेदारी

मार्च में खत्म तिमाही के लिए इंडिया सीमेंट्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, राधाकिशन शिवकिशन दमानी और गोपीकिशन शिवकिशन दमानी के पास संयुक्ति रूप से कंपनी में 20.78% हिस्सेदारी है.

गो इंडिया स्टॉक्स के फाउंडर राकेश अरोड़ा के मुताबिक, अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी खरीदना एक अच्छा सौदा है. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में बहुत ज्यादा कंसोलिडेशन हो रहा है, हमने अंबुजा को पेन्नार का अधिग्रहण करते देखा, और इंडिया सीमेंट्स काफी लंबे समय से ब्लॉक में है. दक्षिणी सीमेंट कंपनियों में अत्यधिक क्षमता के कारण, कंसोलिडेशन होने की संभावना थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT