ADVERTISEMENT

वॉरेन बफे का कमाल! बर्कशायर हैथवे की मार्केट वैल्यू $1 ट्रिलियन के पार, मुकाम हासिल करने वाली पहली नॉन-टेक कंपनी

शेयर में मजबूत इंश्योरेंस रिजल्ट और अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छे संकेतों से तेजी आई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:46 AM IST, 29 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) अमेरिका में पहली नॉन-टेक कंपनी बन गई है, जिसकी मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक वॉरेन बफे (Warren Buffett) की कंपनी के शेयर में बुधवार को 0.8% तक की तेजी देखने को मिली.

इससे कंपनी का मार्कैट कैप पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया. शेयर में मजबूत इंश्योरेंस रिजल्ट और अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छे संकेतों से तेजी आई है.

अल्फाबेट, मेटा हासिल कर चुकी हैं कीर्तिमान

इससे पहले दिग्गज टेक कंपनियां जैसे अल्फाबेट, मेटा प्लेटफॉर्म्स और Nvidia कॉर्प ये मुकाम हासिल कर चुकी हैं. चेक कैपिटल मैनेजमेंट में चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और फाउंडर स्टीव चेक ने कहा कि बर्कशायर ने इसे धीमे लेकिन बेहतर तरीके से किया है.

चेक की कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में करीब 2 बिलियन डॉलर हैं. बर्कशायर उसकी सबसे बड़ी होल्डिंग है. उन्होंने कहा कि पुराने तरीके से पैसे बनाना ज्यादा मुश्किल होता है.

बफे ने कंपनी को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए जिंदगी लगाई

बर्कशायर में इस साल S&P 500 के मुकाबले बेहतर तेजी रही है. कंपनी के शेयर में 2024 में 30% की तेजी आई थी. जबकि मार्केट बेंचमार्क में 18% की तेजी देखने को मिली है. कंपनी अब अमेरिका की सात टेक्नोलॉजी कंपनियां जिन्हें मैग्नीफिसेंट 7 कहा जाता है अब उनसे बहुत दूर नहीं है.

वॉरेन बफे ने अपनी पूरी जिंदगी बर्कशायर हैथवे को संघर्ष करती हुई टेक्सटाइल कंपनी से दिग्गज बिजनेस ग्रुप में तब्दील करने में लगाया है. उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर चार्ली मुंगेर के साथ मिलकर बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. मुंगेर की 99 साल की उम्र में मौत हो गई थी.

बर्कशायर की मार्केट वैल्यू 1965 से लेकर पिछले साल तक करीब 20% बढ़ी है. इससे बफे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और सबसे बड़े निवेशकों में से एक बन गए हैं.

क्या है कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह?

कंपनी को अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेतों से मदद मिली है. फेडरल रिजर्व सितंबर की बैठक में ब्याज दरों में कटौती कर सकती है. कंज्यूमर कॉन्फिडेंस बढ़कर अगस्त में छह महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. बर्कशायर के बिजनेस में ट्रेक स्टॉप ऑपरेटर पायलट ट्रैवल सेंटर्स LLC से लेकर आइस्क्रीम चेन डेयरी क्वीन और बैटरी ब्रैंड ड्यूरासेल शामिल है.

इस साल मार्केट कैप 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा बढ़ा है. ये कंपनी के लिए रिकॉर्ड है. हालांकि Nvidia में करीब 2 ट्रिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.

ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस एनालिस्ट Matthew Palazola के मुताबिक बर्कशायर के कोर बिजनेस के लिए आउटलुक उतना बेहतर नहीं है. लेकिन कंपनी के पास “ऑल वेदर” पोर्टफोलियो है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT