ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए खराब ग्लोबल संकेत, ये शेयर फोकस में रखें

GIFT निफ्टी में हल्की फुल्की सी बढ़त है, एक बेहद दायरे में ये ट्रेड कर रहा है, हालांकि 25,000 के ऊपर टिका हुआ है. जापान का बाजार निक्केई 250 अंकों से ज्यादा टूटा हुआ है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:01 AM IST, 11 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से सुस्ती के संकेत हैं, अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले बंद हुए हैं. आज सुबह खुले ज्यादातर एशियाई बाजारों में नरमी के साथ ट्रेड हो रहा है. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी कच्चा तेल है, जो कि 3% से ज्यादा टूटकर अब 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया है. डॉलर इंडेक्स 101.66 पर बिल्कुल फ्लैट है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की सी कमजोरी के साथ 3.64% पर आ चुकी है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिका में चुनावी माहौल है, राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट डॉनल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच हुई. इसका बाजार पर क्या असर होगा, ये तो आज जब अमेरिकी बाजार खुलेंगे तो पता चलेगा, लेकिन मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद हुए हैं. डाओ जोंस में 500 अंकों की रेंज में कारोबार हुआ, अंत में ये 93 अंकों की कमजोरी के साथ 40,736.96 पर बंद हुआ. डाओ में सबसे बड़ी गिरावट की वजह बने बैंकिंग शेयर.

दरअसल जे पी मॉर्गन और गोल्डमैन सैक्स ने Q3 के लिए जो रेवेन्यू आउटलुक जारी किया है, वो काफी खराब है, जिसकी वजह से मंगलवार को दोनों ही बैंकों के शेयर 5-5% तक टूट गए. हालांकि IT शेयरों में खरीदारी के चलते नैस्डैक में 141 अंक मजबूती के साथ बंद हुए हैं. S&P 500 में भी 24 अंकों की मामूली बढ़त रही है.

अगले हफ्ते 18 सितंबर को फेड रिजर्व की पॉलिसी से पहले आज अमेरिका के रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी होंगे, जो रेट कटौती को ध्यान में रखते हुए काफी अहम होंगे. पिछली बार रिटेल महंगाई 2.9% रही थी, अनुमान है कि ये अब गिरकर 2.6% पर रह सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फेड के पास रेट कट करने आसान हो जाएगा.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में हल्की फुल्की सी बढ़त है, एक बेहद दायरे में ये ट्रेड कर रहा है, हालांकि 25,000 के ऊपर टिका हुआ है. जापान का बाजार निक्केई 250 अंकों से ज्यादा टूटा हुआ है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी पौना परसेंट टूटा हुआ है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी 1.2525% की ज्यादा गिरावट यानी करीब 200 अंक फिसल चुका है. कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट नीचे है. यानी एशियाई बाजारों पर चौतरफा दबाव है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट है, ब्रेंट क्रूड दिसंबर 2021 के बाद पहली बार 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है. फिलहाल ब्रेंट 69.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. चीन से मांग में कमजोरी बनी हुई है, जिसके चलते OPEC+ ने डिमांड का ग्रोथ अनुमान कम कर दिया है. सोने की कीमतों में हल्की बढ़त है, फिलहाल सोने का दिसंबर वायदा 2,548 डॉलर प्रति आउंस के करीब है, चांदी का दिसंबर वायदा 28.28 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Tata Motors: CCI ने टाटा मोटर्स फाइनेंस के टाटा कैपिटल के साथ प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी है

  • Hindustan Zinc: HZL और स्किपर लिमिटेड ने भारत की सबसे भारी ट्रांसमिशन स्टील पोल स्ट्रक्चर के लिए साझेदारी की, जिसका वजन लगभग 200 टन है

  • Ramco Systems: कंपनी ने बेहतर एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट के लिए एविएशन सॉफ्टवेयर 6.0 लॉन्च करने की घोषणा की

  • Ceat: इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कंपनी का आउटलुक स्टेबल से पॉजिटिव किया

  • RIL: रिलायंस रिटेल वेंचर्स और डेल्टा गैलिल ने भारत में JV के लिए समझौता किया. डेल्टा गैलिल रिलायंस रिटेल के साथ JV के जरिए भारतीय बाजार के हिसाब से कपड़ों के इनोवेशन के लिए प्लेटफॉर्म बनाएगी

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT