ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए आज भी ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं, इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 18,282 पर खुला है, और इसी के आस-पास ट्रेड कर रहा है. जापान के बाजार निक्केई में हालांकि आज 225 अंकों से ज्यादा की तेजी है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:23 AM IST, 12 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए आज भी ग्लोबल मार्केट्स से संकेत ज्यादा अच्छे नहीं हैं. अमेरिकी बाजार लगातार चार दिनों से गिरावट के साथ बंद हो रहे हैं. एशियाई बाजारों में आज भी सुस्ती है. आज भारत की रिटेल महंगाई और IIP ग्रोथ के आंकड़े भी आएंगे.

अमेरिकी बाजारों में सुस्ती

अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस बीते चार दिनों से लुढ़क रहा है. गुरुवार को डाओ जोंस में दायरे के बीच कारोबार हुआ, और अंत में ये 222 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. टेक शेयरों में खरीदारी के चलते नैस्डेक में 22 अंकों की हल्की बढ़त दिखी हालांकि कारोबार 100 अंकों की रेंज में ही हुआ. S&P500 बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ है.

डाओ फ्यूचर्स फ्लैट होकर 33,402 पर है और नैस्डेक फ्यूचर्स 0.25% ऊपर 13,479 पर कारोबार कर रहा है. अमेरिका की 10-साल की बॉन्ड यील्ड गिरकर 3.38% पर आ गई है, जबकि 2-साल की बॉन्ड यील्ड 3.88% आ गई है, जो इसी हफ्ते 4% के ऊपर थी.

एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 18,282 पर खुला है, और इसी के आस-पास ट्रेड कर रहा है. जापान के बाजार निक्केई में हालांकि आज 225 अंकों से ज्यादा की तेजी है, करीब 1% की मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट आधा परसेंट की गिरावट के साथ खुला है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी है, कोरिया का बाजार कोस्पी आधा परसेंट तक कमजोरी के साथ कामकाज कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

गुरुवार को कमोडिटीज का बुरा हाल रहा, कच्चा तेल 2.3% टूटा, फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.53% ऊपर $75.38 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, नैस्डेक फ्यूचर्स 0.25% ऊपर 13,479 डॉलर प्रति बैरल पर है. सोने में भी गुरुवार को सुस्ती दिखी, आज ये करीब करीब फ्लैट $2,020.85 डॉलर/आउंस पर है, चांदी की कीमतें भी 25 डॉलर के नीचे फिसल गई हैं. चांदी 0.63% नीचे $24.270 डॉलर/आउंस पर है.

ग्लोबल मार्केट्स से संकेत

  • US डॉलर इंडेक्स 102.05

  • US 10-साल की बॉन्ड यील्ड 3.38%

  • US 2-साल की बॉन्ड यील्ड 3.88%

  • डाओ फ्यूचर्स 0.09% ऊपर 33,402 पर

  • नैस्डेक फ्यूचर्स 0.25% ऊपर 13,479 पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.53% ऊपर $75.38 प्रति बैरल पर

  • नायमैक्स क्रूड 0.65% ऊपर $71.33 प्रति बैरल पर

  • सोना 0.02% ऊपर $2,020.85 डॉलर/आउंस

  • चांदी 0.63% नीचे $24.270 डॉलर/आउंस

  • बिटकॉइन 0.25% नीचे $26,941.16 पर

नतीजे आज (Results Today)

  • Tata Motors

  • Hindustan Petroleum Corporation

  • Hindustan Aeronautics

  • Cipla

  • Polycab India

  • Indraprastha Gas

  • Colgate-Palmolive (India)

  • Manappuram Finance

  • Kirloskar Ferrous Industries

  • Shree Renuka Sugars

खबरों वाले शेयर (Stocks To Watch)

इसके अलावा आपको किन खबरों वाले शेयरों पर नजर रखनी चाहिए -

ONGC: कंपनी ने कहा कि उसने अरब सागर पर मुंबई ऑफशोर अमृत और मूंगा एक्सप्लोरेशन ब्लॉक में तेल और गैस के भंडार की खोज की है. खोजों का वैल्युएशन जारी है.

Mahindra & Mahindra: कंपनी ने अप्रैल के दौरान 58,644 यूनिट्स के प्रोडक्शन की मात्रा में 18.54% का उछाल दर्ज किया है. जबकि बिक्री पिछले साल के इसी महीनों की तुलना में 40.86% बढ़कर 60,481 यूनिट हो गई है. सालाना एक्सपोर्ट 32.93% घटकर 1,813 यूनिट हुआ.

GMR Airports Infrastructure: पांच हवाई अड्डों पर पैसेंजर ट्रैफिक अप्रैल के दौरान सालाना आधार पर 33% बढ़कर 97.67 लाख हो गया है. इस बीच, इन हवाई अड्डों पर विमानों की आवाजाही पिछले महीने के दौरान 22% बढ़कर 64,600 हो गई है.

Reliance Industries/Bharti Airtel/Vodafone Idea: TRAI के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में रिलायंस जियो ने 10.05 लाख ग्राहक जोड़े, जबकि भारती एयरटेल ने 9.83 लाख यूजर्स जोड़े हैं. इस बीच, वोडाफोन आइडिया ने 10.26 लाख ग्राहक खो दिए हैं.

HDFC Bank: NCLT की मुंबई बेंच ने 45.11 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट पर यूरोलाइफ हेल्थकेयर के खिलाफ HDFC बैंक की दिवालिया याचिका को स्वीकार कर लिया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT