ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयरों पर रखें नजर

बुधवार को अमेरिकी बाजारों मे मुनाफावसूली देखी गई. वहीं गुरुवार सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुझान हैं, हालांकि निक्केई और हैंग सैंग जैसे प्रमुख बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीसुदीप्त शर्मा
NDTV Profit हिंदी08:36 AM IST, 18 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लोबल मार्केट (Global Market) से भारतीय बाजारों (Indian Market Opening) के लिए सुस्त संकेत हैं. बुधवार को अमेरिकी बाजारों मे मुनाफावसूली देखी गई. वहीं गुरुवार सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुझान हैं, हालांकि निक्केई और हैंग सैंग जैसे प्रमुख बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% के ऊपर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स में भी तेजी है.

गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

बुधवार को डाओ जोंस में 0.25% (94 अंक) की गिरावट देखने को मिली. जबकि S&P 500 भी 0.56% (27 अंक) लुढ़ककर बंद हुआ. इसी तरह टेक शेयर्स में गिरावट के चलते नैस्डेक भी 0.6% (89 अंक) की गिरावट के साथ बंद हुआ.

बोइंग के शेयर्स में 1.3% की तेजी रही. वहीं P&G, मैकडॉनल्ड कॉर्प, अमेरिकन एक्सप्रेस और कोका-कोला मार्केट की गिरावट के बीच फ्लैट कारोबार करने में कामयाब रहे. टेक शेयर्स में PayPal Holdings में 2.5% की तेजी रही, जबकि AMD के शेयर्स भी 0.9% तक चढ़े.

वहीं इंटेल कॉर्प, वॉल्ड डिज्नी और कैटरपिलर में 2% से 3% की गिरावट रही. जबिक गोल्डमैन सैक्स, नाइक और वेराइजन में 0.86% से 1% तक गिरावट दर्ज की गई. वहीं टेस्ला के शेयर्स 2% तक लुढ़क गए.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% के ऊपर (4.085) बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स में भी तेजी है और ये 103.27 पर है. गुरुवार को अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी डेटा और बिल्डिंग परमिट्स डेटा रिलीज होगा.

एशियाई बाजारों के हाल

GIFT निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 21,400 पर कारोबार कर रहा है. जबकि जापान के बाजार निक्केई में 0.46% (162 अंक) की तेजी है. वहीं हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग भी 0.22% (34 अंक) तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

चीन के शंघाई कंपोजिट में 1.29% की गिरावट है, जबकि कोरिया का KOSPI भी 0.7% की तेजी पर है. ताइवान के TWII में 0.33% (57 अंक) की तेजी है.

कच्चा तेल और सोना चांदी

लाल सागर में विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका की एयरस्ट्राइक्स जारी हैं. इसके चलते एशियाई बाजार में तेल के दाम में उछाल आया है. वहीं बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 73 डॉलर प्रति बैरल पर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का फरवरी वायदा 2,010.5 डॉलर प्रति आउंस पर है, जबकि चांदी का मार्च वायदा 22.738 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • NHPC: सरकार OFS के तहत 18 और 19 जनवरी को 3.5% हिस्सेदारी बेचेगी. बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 66 रुपये/शेयर तय किया गया है. ये मौजूदा बाजार भाव से 9.6% डिस्काउंट पर है.

  • Adani Enterprises: कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 1 GW हाइपर स्केल डेटा सेंटर लगाने के लिए MoU साइन किया है. अगले 10 साल के भीतर होने वाले इस निर्माण पर 50,000 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा.

  • Shriram Finance: कंपनी ने इंटरनेशनल बॉन्ड मार्केट्स से सोशल बॉन्ड्स के जरिए 750 मिलियन डॉलर जुटाए हैं.

  • Nazara Tech: कंपनी की 872.15 रुपये/शेयर के भाव पर प्रेफरेंशियल शेयर इश्यू के जरिए 250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी ने 32.41 रुपये/शेयर के भाव पर सोशल इंफ्लूएंसर प्लेटफॉर्म कोफ्लूएंस में 10.77% हिस्सेदारी खरीदी है.

  • Indianbulls Housing Finance: कंपनी ने इक्विटी इश्यू के जरिए 5,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की योजना को अनुमति दी है.

  • Natco Pharma: कंपनी ने दिल्ली स्थित बायोटेक स्टार्टअप सेलोजेन थेराप्यूटिक्स में 2 मिलियन डॉलर का निवेश किया है.

  • Zaggle Prepaid Ocean Services: कंपनी ने टोरेंट गैस के साथ क्लोज लूप फ्लीट प्रोग्राम को लागू करने के लिए 200 करोड़ रुपये का समझौता किया है.

  • ZF Commercial Vehicle Control Systems India: RS राजगोपाल शास्त्री ने CFO के पद से इस्तीफा दे दिया है.

  • Avenue Supermarts: कंपनी ने तीरपुर (तमिलनाडु) और सीहोर (मध्य प्रदेश) में 2 नए स्टोर खोले हैं. इस तरह अब स्टोर्स की कुल संख्या 344 हो गई है.

  • Uniparts India: कंपनी को कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट पार्ट्स सप्लाई करने के लिए डूसन बॉबकैट नॉर्थ अमेरिका से 1.2 मिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT