ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए आज सुस्ती के संकेत, इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन

अब अमेरिकी बाजारों को इस हफ्ते आने रिटेल बिक्री के आंकड़ों का इंतजार है, जिसका असर फेड की पॉलिसी पर काफी हद तक रहता है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:26 AM IST, 15 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय शेयर बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट से संकेत थोड़ा निगेटिव हैं. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ, एशियाई बाजारों की शुरुआत भी आज सुस्त हुई है.

अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव

अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस में शुक्रवार को काफी उतार चढ़ाव के साथ कामकाज हुआ, हालांकि अंत में डाओ निचले स्तरों से 190 अंकों की रिकवरी के साथ बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ है. यही हाल नैस्डेक का भी रहा, नैस्डेक में 44 अंकों की गिरावट रही, S&P500 में 7 अंकों की मामूली गिरावट रही. अब अमेरिकी बाजारों को इस हफ्ते आने रिटेल बिक्री के आंकड़ों का इंतजार है, जिसका असर फेड की पॉलिसी पर काफी हद तक रहता है.

एशियाई बाजारों की सुस्त शुरुआत

SGX निफ्टी में आज भी सुस्ती छाई हुई है, ये करीब 70 अंकों की गिरावट के साथ 18,256 पर खुला था, फिलहाल इसमें 40-45 अंकों गिरावट है और ये 18,280 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जापान के बाजार निक्केई में 100 अंकों से ज्यादा की मजबूती है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट आधा परसेंट की गिरावट दिखा रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग बिल्कुल फ्लैट है. कोरिया के बाजार कॉस्पी में बिल्कुल भी हलचल नहीं दिख रही है. यानी निक्केई को छोड़ दें तो पूरे एशियाई बाजारों में आज सुस्ती है.

ग्लोबल मार्केट्स से संकेत

  • US डॉलर इंडेक्स 102.7

  • US 10-साल की बॉन्ड यील्ड 3.78%

  • US 2-साल की बॉन्ड यील्ड 3.98%

  • डाओ फ्यूचर्स 26 अंक गिरकर 33,329 पर

  • नैस्डेक फ्यूचर्स 15 अंक गिरकर 13,382 पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.54% नीचे $73.77 प्रति बैरल पर

  • नायमैक्स क्रूड 0.50% नीचे $69.69 प्रति बैरल पर

  • सोना 0.03% नीचे $2,019.45 डॉलर/आउंस

  • चांदी 0.16% ऊपर $24.192 डॉलर/आउंस

  • बिटकॉइन 0.15% नीचे $26,912.88 पर

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कमोडिटी मार्केट भी ज्यादा हलचल नहीं है. कच्चा तेल 73 डॉलर के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है, फिलहाल ब्रेंट क्रूड हल्की नरमी के साथ 73.77 डॉलर प्रति आउंस पर है. नायमैक्स क्रूड 0.50% नीचे $69.69 प्रति बैरल पर है. सोना 0.03% नीचे $2,019.45 डॉलर/आउंस है और चांदी 0.16% ऊपर $24.192 डॉलर/आउंस पर ट्रेड कर रही है.

नतीजे आजे (Results Today)

  • Earnings Today

  • Pfizer

  • PVR Inox

  • Kalyan Jewellers India

  • Suryoday Small Finance Bank

  • Tube Investments of India

  • Asahi India Glass

  • Century Plyboards (I)

  • Astral

  • Cantabil Retail India

  • Coromandel International

  • Ugro Capital

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch)

  • Birla Corporation: पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी RCCPL प्राइवेट लिमिटेड ने 5,155.49 करोड़ रुपये में मध्य प्रदेश सरकार और सांघी इंफ्रारास्ट्रक्चर के साथ एक ट्राई पार्टी समझौते में मध्य प्रदेश के कटनी में 889.76 हेक्टेयर से अधिक चूना पत्थर खनन अधिकार हासिल किया है.

  • Rail Vikas Nigam: रेल विकास निगम-SCC इन्फ्रास्ट्रक्चर ज्वाइंट वेंचर को माही बजाज सागर परियोजना की ऊपरी उच्च-स्तरीय नहर के लिए 41,903 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा देने के लिए मुख्य नहर और संरचनाओं की योजना, डिजाइन और निर्माण के लिए 2,248.94 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए बांसवाड़ा, राजस्थान में ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ज्वाइंट वेंचर में RVNL की 51% हिस्सेदारी है.

  • Vedanta: कंपनी ने केयर्न ऑयल एंड गैस ऑपरेशंस में 296 मिलियन डॉलर के कैपेक्स को मंजूरी दी. कंपनी ने सोनल श्रीवास्तव को 1 जून, 2023 से मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया. नवीन अग्रवाल को 01 अगस्त, 2023 से 31 जुलाई, 2028 तक पूर्णकालिक निदेशक के रूप में और प्रिया अग्रवाल को 17 मई 2023 से 16 मई 2028 तक के लिए नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त किया

  • Adani Ent./Adani Green Energy/Adani Trans: अदाणी ग्रीन ने फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 13 मई को होने वाली बोर्ड बैठक को 24 मई तक के लिए टाल दिया है. अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने QIP के जरिए 12500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है, जबकि अदाणी ट्रांसमिशन के बोर्ड ने 8500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है.

  • Canara Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेगुलेटरी उल्लंघनों पर केनरा बैंक पर 2.92 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.

  • Sun Pharmaceuticals: कंपनी को लिनाग्लिप्टिन टैबलेट के लिए यूएस FDA से अस्थायी मंजूरी मिली है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT