ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से सुस्ती के संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी से भारतीय बाजारों के लिए संकेत सुस्त हैं, ये करीब करीब एकदम फ्लैट 24,700 के करीब ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:06 AM IST, 21 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से सुस्ती के संकेत. अमेरिकी बाजारों में लगातार 8 दिनों से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लगा है. अमेरिकी बाजारों को आज आने वाले फेड मिनट्स का इंतजार है, इसके पहले वो थोड़ा सा सतर्क हैं, अमेरिकी फ्यूचर्स आज सुबह हल्की फुल्की बढ़त के साथ एक दायरे में कारोबार करते नजर आ रहे हैं. आज सुबह खुले एशियाई बाजारों पर दबाव है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे बना हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 3.80% पर स्थिर है. कच्चा तेल में ज्यादा हलचल नहीं है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजार ब्याज दरों में कटौती को लेकर ज्यादा संवेदनशील हैं, इसलिए आज आने वाले फेड मिनट्स से पहले थोड़ा सतर्क हैं. पांच दिनों से डाओ जोंस में चली आ रही रैली मंगलवार को थम गई, डाओ जोंस 62 अंकों की गिरावट के साथ 40,834.97 पर बंद हुआ. नैस्डेक और S&P500 में भी लगातार 8 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है. नैस्डेक 60 अंक और S&P500 11 अंकों की मामूली सी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

आज जारी होने वाले फेड मिनट्स के अलावा, 22-24 अगस्त तक चलने वाले जैक्सन होल सम्मेलन में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान पर भी बाजार की नजरें हैं, जहां बाजार इस बात का अंदाजा लगाने की कोशिश करेगा कि फेड ब्याज दरों को लेकर अगली पॉलिसी में क्या कदम उठा सकता है. इस सम्मेलन में दुनिया भर के इकोनॉमिस्ट्स, विद्वान और पॉलिसीमेकर्स जुटते हैं और अपने विचार दुनिया के सामने रखते हैं. बीते 50 वर्षों से ये इवेंट एक बेहद खास आर्थिक सम्मेलन माना जाता है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी से भारतीय बाजारों के लिए संकेत सुस्त हैं, ये करीब करीब एकदम फ्लैट 24,700 के करीब ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 350 अंकों की गिरावट (-1%) के साथ कारोबार कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी 1% की गिराटव के साथ ट्रेड कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी चौथाई परसेंट नीचे है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल बिल्कुल सपाट है, अमेरिका में इंवेंट्री सुधरने से ब्रेंट क्रूड 77.21 डॉलर प्रति बैरल पर है. WTI क्रूड 76.60 डॉलर प्रति बैलर पर ट्रेड कर रहा है. बीते कुछ सत्रों से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा था, चीन से डिमांड घटने की आशंका से कच्चा तेल कमजोर हुआ, इसके अलावा मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने से भी ट्रेडर्स को रिस्क प्रीमियम में गिरावट नजर आने लगा था. फिलहाल कच्चा तेल इन तनावों से ऊपर स्थिर दिख रहा है.

सोने और चांदी की कीमतों में अच्छी तेजी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दिसंबर वायदा ने 2,557.90 का इंट्राडे हाई बनाया है, इसमें फिलहाल 6 डॉलर की मजबूती दिख रही है. ये अपने 52 हफ्ते की ऊंचाई 2,570.20 डॉलर प्रति आउंस के बेहद करीब ट्रेड कर रहा है. चांदी में भी खरीदारी देखने को मिल रही है, चांदी का सितंबर वायदा 29.60 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Cyient: कंपनी ने ब्लॉक डील के जरिए Cyient DLM की शाखा में 14.5% हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दी, बिक्री 21 अगस्त तक पूरी होनी है.

  • Sansera Engineering: कंपनी ने QIP या दूसरे माध्यमों से 1,200 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दी

  • Dhanuka Agritech: कंपनी ने 2,000 रुपये प्रति शेयर पर 5 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी, बायबैक की कुल वैल्यू 100 करोड़ रुपये है

  • Genus Power Infrastructure: कंपनी को एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स की नियुक्ति के लिए 3,609 करोड़ रुपये के तीन ऑर्डर मिले.

  • Petronet LNG: कंपनी ने श्रीलंका में LTL होल्डिंग्स के साथ LNG की सप्लाई के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT