भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं हैं. जैक्सन होल मीटिंग में फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से पहले अमेरिकी बाजार थोड़ा नर्वस नजर आए, एशियाई बाजार भी थोड़ा दबाव महसूस कर रहे हैं, हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट्स चौथाई परसेंट की मजबूती दिखा रहे हैं, डाओ फ्यूचर्स 50 अंक और नैस्डेक फ्यूचर्स 70 अंक ऊपर ट्रेड कर कर रहा है.
डॉलर इंडेक्स हल्का सा बढ़कर 101.45 पर है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी हल्की सी बढ़त के साथ 3.84% पर है. कच्चा तेल रिबाउंड हुआ है.
लगातार तीन सत्रों तक बिकवाली करने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक गुरुवार को भारतीय बाजारों में खरीदार बन गए, FPIs ने 1,371.8 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार 14 दिन से बाजार में खरीदार बने हुए हैं, गुरुवार को इन्होंने 2,971.8 करोड़ रुपये की खरीदार की
22 अगस्त से शुरू हुई जैक्सन होल सम्मेलन में आज फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल अपना बयान देंगे, ये बयान भारतीय समयानुसार शाम को 7:30 बजे के करीब होगा. अमेरिकी बाजार इस बयान से पहले थोड़ा सतर्क और नर्वस नजर आ रहे हैं. गुरुवार को डाओ जोंस 178 अंकों (-0.43%) की गिरावट के साथ 40,712.78 पर बंद हुआ, हालांकि इंट्राडे में इसने 41,000 का स्तर भी पार किया था, लेकिन उस ऊंचाई से करीब 300 अंक नीचे बंद हुआ.
IT शेयरों में हुई मुनाफावसूली की वजह से नैस्डेक की पिटाई हुई, ये 300 अंकों (-1.67%) की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. 5 अगस्त के बाद से नैस्डेक में ये सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट रही. S&P 500 में 50 अंकों (-0.9%) की गिरावट रही, ये 5,570.64 पर बंद हुआ.
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से पहले अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में उछाल दिखा, एक हफ्ते में ये सबसे बड़ा उछाल था. 10 साल की बॉन्ड यील्ड 8.5 बेसिस प्वाइंट उछलकर 3.862% पर आ गई है. 15 अगस्त के बाद ये एक दिन में आई सबसे बड़ी मजबूती है.
GIFT निफ्टी में भी सुस्ती है, फिलहाल ये बिल्कुल फ्लैट 24,840 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. पूरे एशियाई स्पेस में ही आज सुस्ती का आलम है, जापान का बाजार निक्केई करीब चौथाई परसेंट की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई भी कमजोर है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 150 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी 0.50 टूटा हुआ है.
कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को एक रिबाउंड दिखा, लेकिन एक बार फिर ये सुस्त हो गया है. गाजा में सीजफायर की संभावनाएं बनने से सप्लाई की चिंताएं कम हुई हैं, जिसकी वजह से शुक्रवार को कच्चा तेल एकदम फ्लैट ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड फिलहाल 77 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है.
सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तरों के आस-पास बनी हुई हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दिसंबर वायदा शुक्रवार को 8-10 डॉलर की मजबूती के साथ 2,527 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द घूम रहा है. चांदी का सितंबर वायदा 29 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर बना हुआ है.
FSN E-Commerce Ventures: हरिंदरपाल सिंह बंगा और इंद्र बंगा कंपनी में ब्लॉक डील के जरिए 4.09 करोड़ शेयर या 1.4% हिस्सेदारी बेचेंगे. इसका फ्लोर प्राइस 198 रुपये तय किया गया है.
Adani Power: NCLT ने लैंको अमरकंटक पावर को 4,101 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए कंपनी के रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है
Ambuja Cements: अदाणी का परिवार कंपनी में 500 मिलियन डॉलर मूल्य के शेयर या 2.84% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है. NDTV प्रॉफिट द्वारा देखी गई सौदे की शर्तों के अनुसार, 600 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर इस डील की वैल्यू 4197.8 करोड़ रुपये है.
Zomato: कंपनी ने अपने जोमैटो लेजेंड्स को बंद करने का फैसला किया है, कंपनी इस प्रोडक्ट को मार्केट की जरूरतों के मुताबिक नहीं पा रही है
Shriram Finance: कंपनी ने श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी मैंगो क्रेस्ट इन्वेस्टमेट को बेचने की मंजूरी दे दी है.