भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत सुस्त हैं. मंगलवार को अमेरिकी बाजार एक बेहद छोटे से दायरे में कारोबार करके बंद हुए, आज सुबह डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स में भी एक बेहद छोटी रेंज में ट्रेड होता हुआ दिख रहा है, एशियाई बाजार फ्लैट टू निगेटिव कारोबार करते दिख रहे हैं. कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.82% पर फ्लैट है और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101 के नीचे ही बना हुआ है.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को लगातार चौथे सेशन में खरीदारी की. इन्होंने भारतीय बाजार से 1,503.8 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू निवेशकों ने लगातार 16 सेशन तक खरीदारी करने के बाद 604.1 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में कंसोलिडेशन दिखा, डाओ जोंस ने लगातार दूसरे दिन नया रिकॉर्ड हाई बनाया, लेकिन अंत में बिल्कुल फ्लैट होकर 41,250.50 पर बंद हुआ. नैस्डेक में सिर्फ 29 अंकों की मजबूती रही, S&P500 भी सिर्फ 9 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. लेकिन स्मॉलकैप में मंगलवार को बिकवाली देखने को मिली, जिसकी वजह से रसल2000 इंडेक्स करीब 0.75% तक फिसल गया. कल अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के डेटा आए, जो कि 6 महीने की ऊंचाई पर है. इससे अमेरिका में मंदी की चिंता को लेकर आशंकाएं नहीं हैं. आज अमेरिकी बाजारों की नजरें Nvidia के नतीजों पर रहेंगी. नतीजे से पहले मंगलवार को Nvidia का शेयर 1.5% उछलकर बंद हुआ.
GIFT निफ्टी बिल्कुल फ्लैट है, लेकिन 25,000 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है, बाकी एशियाई बाजार जो अबतक खुले हैं, सभी में गिरावट है. जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट नीचे है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी 0.50% की गिरावट दिखा रहा है.
कच्चे तेल की कीमतों में तीन दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है, ब्रेंट क्रूड 3% टूटा है और ये 80 डॉलर के नीचे फिसलकर अब 78.80 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है, WTI क्रूड भी 76 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी में मजबूती कायम है, सोने का दिसंबर वायदा 2,550 डॉलर प्रति आउंस पर है, चांदी का दिसंबर वायदा भी 6 हफ्तों की ऊंचाई पर है, फिलहाल ये 30.24 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर टिका हुआ है.
ICICI Prudential: कंपनी को महाराष्ट्र टैक्स अथॉरिटी से 429 करोड़ रुपये का GST डिमांड और जुर्माने का ऑर्डर मिला है.
Godrej Agrovet: कंपनी ने टायसन इंडिया से आर्म गोदरेज टायसन फूड्स में अतिरिक्त 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया. गोदरेज टायसन फूड्स मंगलवार से कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है
PNC Infratech: कंपनी को उत्तर प्रदेश और बिहार में 380 करोड़ रुपये के हाईवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया
Aditya Birla Capital: कंपनी ने यूनिट आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस में राइट्स के जरिए 300 करोड़ रुपये का निवेश किया
Bank of Baroda: कंपनी ने घोषणा की कि उसने लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. ये 7.30% के कूपन पर जारी किया गया 10 साल का बॉन्ड है