ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट्स से भारतीय बाजारों के लिए सुस्ती के संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में 40-50 अंकों की सुस्ती है, ये 25,000 का स्तर छोड़ने को तैयार नहीं है, उसी के इर्द-गिर्द घूम रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई लगातार दूसरे दिन सुस्ती दिखा रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:09 AM IST, 29 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए आज भी ग्लोबल मार्केट्स से संकेत सुस्ती के हैं. अमेरिकी बाजारों में बुधवार को गिरावट देखने को मिली, एशियाई बाजारों में लगातार दूसरा दिन है, जब सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है. गुरुवार को अमेरिकी फ्यूचर्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है, डाओ फ्यूचर्स 40-50 अंकों की बढ़त लिए हुए है, वहीं नैस्डेक फ्यूचर्स में 200 अंकों की बड़ी गिरावट है. कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव है, सोना और चांदी अपनी चमक हल्की से खो चुके हैं. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ 100.98 पर आ गया है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.84% पर है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

Nvidia के नतीजों का अमेरिकी बाजारों को बेसब्री से इंतजार था, नतीजे अच्छे भी आए, फिर भी बाजार को नतीजे रास नहीं आए. Nvidia ने दूसरी तिमाही में 122% की शानदार रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है, जो कि बाजार के अनुमान से ज्यादा है, लेकिन मामला बिगड़ा रेवेन्यू गाइडेंस के मोर्चे पर. Nvidia ने तीसरी तिमाही के गाइडेंस 32.5 बिलियन डॉलर का दिया है, जो कि बाजार के अनुमान के मुताबिक नहीं रहा. इसलिए पोस्ट मार्केट Nvidia के शेयर 8% से ज्यादा टूट गए, जबकि बाजार के दौरान ये 3% तक कमजोर हुआ था.

अब यही वजह रही कि नैस्डेक और S&P500 में बड़ा दबाव देखने को मिला. नैस्डेक करीब 200 अंक यानी 1% से ज्यादा टूट गया, S&P500 में आधा परसेंट से ज्यादा की गिरावट रही. बीते दो सत्रों में रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद डाओ जोंस में भी 159 अंकों की गिरावट देखने को मिली. अब बाजार की नजर आज आने वाले GDP के दूसरे अनुमान पर होगी, इसके बाद PCE (personal consumption and expenditures) के आंकड़े भी शुक्रवार को आएंगे, जो बाजार की दिशा तय करेंगे.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 40-50 अंकों की सुस्ती है, ये 25,000 का स्तर छोड़ने को तैयार नहीं है, उसी के इर्द-गिर्द घूम रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई लगातार दूसरे दिन सुस्ती दिखा रहा है, फिलहाल ये 200 अंकों (-2%) से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट पौना परसेंट नीचे है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी 150 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी 1% टूटा हुआ है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन गिरावट है, ब्रेंट क्रूड 78.60 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, जबकि WTI क्रूड 74.55 डॉलर प्रति बैरल पर टिका हुआ है. सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को सुस्ती देखने को मिली थी, आज सुबह सोने का दिसंबर वायदा 8 डॉलर की मजबूती के साथ 2,545.80 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी का दिसंबर वायदा 30 डॉलर के नीचे फिसल गया है.

खबरों में शेयर

  • One 97 communication: कंपनी को पेटीएम पेमेंट सर्विसेज में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. पेटीएम पेमेंट सर्विसेज अपने पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस को फिर से देगी और अपने मौजूदा पार्टनर्स को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर सर्विसेज देना जारी रखेगी

  • InterGlobe Aviation: फाउंडर राकेश गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट कंपनी के 1.47 करोड़ शेयर 4,953 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचना चाहते हैं, जो मौजूदा भाव पर 5.5% का डिस्काउंट है.

  • Genus Power Infrastructure: एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स को नियुक्त करने के लिए कंपनी की शाखा को 4,469 करोड़ रुपये मूल्य के तीन कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए पत्र दिए गए हैं

  • KEC International: कंपनी को UAE और सऊदी अरब में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के लिए 1,171 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है

  • Tata Steel: कंपनी ने टाटा स्टील होल्डिंग्स के 178 करोड़ शेयर 2,348 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. अधिग्रहण के बाद, टाटा स्टील होल्डिंग्स एक सहायक कंपनी बनी रहेगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT