ADVERTISEMENT

आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत, किन शेयरों पर रखें नजर

GIFT निफ्टी की शुरुआत एकदम फ्लैट हुई है, फिलहाल ये एकदम छोटे से दायरे में घूम रहा है और 23,400 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी07:23 AM IST, 21 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत सुस्त हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे, हालांकि आज सुबह फ्यूचर्स एक दायरे में कारोबार करते हुए दिख रहे हैं. एशियाई बाजार जितने भी सुबह खुले हैं, उनमें मिला-जुला लेकिन सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 108 के भी नीचे फिसल गया, और अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की सी कमजोरी के साथ 4.55% पर आ गई है. कच्चा तेल कमजोर हुआ है और सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है, हालांकि मार्टिन लूथर किंग डे की वजह से अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद रहे, लेकिन फ्यचूर्स में इसका असर दिखा. शपथ लेने के बाद शाम को अमेरिकी फ्यूचर्स में अच्छी तेजी के साथ कारोबार देखने को मिला. S&P 500 फ्यूचर्स 0.48% मजबूती के साथ 6,062.25 पर था. डाओ फ्यूचर्स में भी 0.54% की तेजी रही और नैस्डैक फ्यूचर्स 0.54% मजबूत थे. मंगलवार की सुबह हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स में उतनी तेजी नहीं दिख रही है, डाओ फ्यूचर्स मामूली सी बढ़त बनाए हुए है, S&P फ्यूचर्स बिल्कुल फ्लैट है और नैस्डैक फ्यूचर्स में हल्की सुस्ती के साथ ट्रेड हो रहा है.

बाजार की नजरें अब डॉनल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों और पॉलिसीज पर रहेंगी, जिससे ब्याज दरों की दिशा तय होगी. पद संभालने के तुरंत बाद ही राष्ट्रपति ट्रंप ने एग्जिक्यूटिव ऑर्डर्स की एक पूरी सीरीज जारी कर दी, जिसका वादा उन्होंने चुनाव के दौरान किया था. जिसमें इमिग्रेशन को प्रतिबंधित करने, फॉसिल फ्यूल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने और पर्यावरण नियमों को कम करने के मकसद से एक महत्वाकांक्षी एजेंडा लागू करना था.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की शुरुआत एकदम फ्लैट हुई है, फिलहाल ये एकदम छोटे से दायरे में घूम रहा है और 23,400 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में ज्यादातर बाजार एक दायरे में ही ट्रेड करते हुए दिख रहे हैं. जापान का बाजार निक्केई 50-60 अंकों हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है लेकिन निगेटिव है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग चौथाई परसेंट बढ़त बनाए हुए है. कोरिया का बाजार कोस्पी हल्की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिख रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल में 1.5% से ज्यादा की गिरावट है और इंट्राडे में ये 80 डॉलर के नीचे फिसल गया था. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर एक इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड 77 डॉलर के नीचे 76.70 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों पर ये दबाव डॉनल्ड ट्रंप के उस ऐलान का नतीजा है, जिसमें उन्होंने कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने की बात कही है. सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है, सोने का फरवरी वायदा 2,735 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी का मार्च वायदा 31 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है.

खबरों में शेयर

  • Vodafone Idea: सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसके तहत IT विभाग को कंपनी को ब्याज सहित 1,128 करोड़ रुपये वापस करने का निर्देश दिया गया था.

  • Cipla: US FDA ने गोवा में कंपनी की शाखा की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में अपना निरीक्षण खत्म कर दिया है और फॉर्म 483 में एक ऑब्जर्वेशन जारी किया.

  • Landmark Cars: कंपनी को अहमदाबाद और कोलकाता में नई MG सेलेक्ट डीलरशिप खोलने के लिए JSW MG मोटर इंडिया से लेटर ऑफ इंटेंट मिला.

  • REC: कंपनी ने एक शेयर परचेंज एग्रीमेंट करके राजस्थान पार्ट I पावर ट्रांसमिशन में अपनी हिस्सेदारी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को ट्रांसफर कर दी है

  • Oberoi Realty: बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के साथ उनकी शाखा निर्मल लाइफस्टाइल रियल्टी के विलय को मंजूरी दे दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT