ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत सुस्त, ये शेयर फोकस में रखें

GIFT निफ्टी से संकेत सुस्त हैं, ये करीब 40 अंकों की गिरावट के साथ 24,880 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में भी गिरावट है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:10 AM IST, 30 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों आज निफ्टी 25,000 का स्तर पार करने की कोशिश करेगा, लेकिन ग्लोबल मार्केट्स से संकेत थोड़े सुस्त हैं. सोमवार को अमेरिका बाजारों में बेहद सीमित दायरे में कारोबार हुआ. आज सुबह खुले अमेरिकी फ्यूचर्स भी सुस्ती का ही संकेत दे रहे हैं. एशियाई बाजारों में जितने भी बाजार अबतक खुले हैं, सभी गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहे हैं.

आज से अमेरिकी फेड और बैंक ऑफ जापान की बैठकें शुरू हो रही हैं, इसलिए बाजार नतीजों को लेकर इंतजार करने के मूड में हैं और थोड़ा सतर्क नजर आ रहे हैं. कच्चे तेल की कीमतें लगातार कमजोर हो रही हैं, सोना और चांदी में ज्यादा हलचल नहीं है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फेड की बैठक से पहले दबाव में दिख रही है इसलिए 4.18% पर टिकी हुई है, डॉलर इंडेक्स 104.59 पर है, इसमें भी ज्यादा हलचल नहीं है.

FPIs, DIIs

सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2,474.5 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार पांचवें सेशन में खरीदारी की है. DIIs ने सोमवार को 5,665.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

अमेरिकी बाजारों का हाल

शुक्रवार को ताबड़तोड़ तेजी के बाद अमेरिकी बाजार अब फेड की पॉलिसी से पहले थोड़ा सा सतर्क हैं. अब बाजार में जो भी रिएक्शन आएगा, फेड की पॉलिसी के बाद ही देखने को मिलेगा, सोमवार को डाओ जोंस 300 अंकों के दायरे में कारोबार करने के बाद 49 अंक नीचे 40,539.93 पर बंद हुआ. नैस्डेक में 12 अंकों की मामूली सी बढ़त रही, S&P 500 करीब करीब फ्लैट बंद हुआ है.

इस हफ्ते कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं, इस पर भी बाजार की नजर रहेगी. आज माइक्रोसॉफ्ट, फाइजर के नतीजे आएंगे, इसके बाद एप्पल, मेटा के नतीजे भी इस हफ्ते आने वाले हैं. लेकिन इन सबके ऊपर बाजार की नजरें आज से शुरू होने वाली फेड की दिनों की बैठक पर रहेंगी, जिसके आउटकम का ऐलान बुधवार रात को होगा.

हालांकि इस बैठक में रेट कट की उम्मीद नहीं है, लेकिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की कमेंट्री बेहद अहम रहेगी, उससे ये संकेत मिलेगा कि फेड रेट कट को लेकर आगे क्या रणनीति बनाने वाला है. क्योंकि PCE डेटा के बाद अब उम्मीदें बढ़ गई हैं कि फेड सितंबर में दरों में कटौती करेगा.

एशियाई बाजारों का हाल

गांधीनगर की GIFT निफ्टी से संकेत सुस्त हैं, ये करीब 40 अंकों की गिरावट के साथ 24,880 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में भी सबकुछ लाल है, जापान के सेंट्रल बैंक की बैठक आज से शुरू हो रही है, उससे पहले निक्केई दबाव में है और 350 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट पौना परसेंट तक टूटा हुआ है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1.25% तक गिरा हुआ है, कोरिया के बाजार कोस्पी में भी 1% से ज्यादा की कमजोरी दिखाई दे रही है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बावजूद कच्चा तेल सोमवार को 2.5% से ज्यादा टूटा है, जिसकी वजह से ब्रेंट क्रूड 8 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया है, फिलहाल ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के नीचे चला गया है, फिलहाल ये 79.60 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड 75.60 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द है.OPEC की 1 अगस्त को होने वाली बैठक से पहले भी कच्चा तेल थोड़ा सहमा हुआ है.

सोने का अगस्त वायदा 2,400 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर सपाट है, फिलहाल ये 2,425 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी पर हल्का दबाव है और ये 28 डॉलर प्रति आउंस के नीचे फिसल गई है.

खबरों में शेयर

  • Tata Steel: कंपनी ने टी स्टील होल्डिंग्स में 7,324.4 करोड़ रुपये के साथ 557 करोड़ शेयर हासिल किए. अधिग्रहण के बाद, टाटा स्टील होल्डिंग्स कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट बनी रहेगी.

  • RVNL: कंपनी हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड से 739 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. ऑर्डर को 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना है.

  • Akums Drugs: 1,856.74 करोड़ रुपये का IPO मंगलवार खुलेगा, इश्यू का प्राइस बैंड 646-679 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

  • UltraTech Cement: कंपनी ने 30 जुलाई को एक्स/रिकॉर्ड डिविडेंड तय किया है

  • RITES: कंपनी व्यापक परामर्श सेवाओं के लिए NHAI के साथ सहयोग कर रही है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT