ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए कैसे हैं ग्लोबल संकेत, कहां रखनी है आज नजर

GIFT निफ्टी में 35-40 अंकों की गिरावट है, फिलहाल ये 23,600 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों की मजबूती के साथ खुला है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी07:28 AM IST, 14 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं हैं. अमेरिकी बाजारों में एक दिन की गिरावट के बाद मिले-जुले बंद हुए है. एशियाई बाजारों में गुरुवार की सुबह खुले ज्यादातर बाजार मिले जुले हैं. कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है, सोना और चांदी में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड थोड़ी और मजबूत होकर 4.46% पर आ चुकी है. डॉलर इंडेक्स भी 106.48 की ऊंचाई पर टिका हुआ है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस और S&P 500 तो मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं, लेकिन नैस्डैक में गिरावट देखने को मिली है. डाओ जोंस 47 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है. इंट्राडे में हालांकि डाओ ने 300 अंकों की रेंज में कारोबार किया और इस दौरान 44,000 का स्तर पार किया था. S&P 500 बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ है. इसने भी इंट्राडे में 6,000 का स्तर पार किया था. नैस्डैक में 45 अंकों की गिरावट देखने को मिली है.

बुधवार को अमेरिकी बाजार की नजरें अक्टूबर रिटेल महंगाई के आंकड़ों पर ही रहीं, जो कि अनुमान के मुताबिक ही आए. अक्टूबर CPI 0.2% बढ़कर 2.6% पर रही है. जबकि कोर महंगाई दर 0.3% बढ़ी है. दोनों ही अनुमानों के मुताबिक हैं. इसके बाद बाजार की उम्मीद ब्याज दर में कटौती को लेकर बढ़ गई हैं. ज्यादातर ट्रेडर्स अब मानने लगे हैं कि दिसंबर की पॉलिसी में फेडरल रिजर्व चौथाई परसेंट की कटौती कर सकता है. आज थोक महंगाई के आंकड़े आएंगे, शुक्रवार को रिटेल बिक्री के आंकड़े भी आएंगे. इन आंकड़ों से पहले बाजार थोड़ा सतर्क दिख रहे हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 35-40 अंकों की गिरावट है, फिलहाल ये 23,600 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों की मजबूती के साथ खुला है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट फ्लैट टू निगेटिव खुला है, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार की शुरुआत भी हल्की गिरावट के साथ हुई है. कोरिया का बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहा है, लेकिन ये बढ़त भी ज्यादा नहीं है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है, 72 डॉलर के नीचे फिसलने के बाद ब्रेंट क्रूड एक बार फिर से 72 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द है. लेकिन सोने और चांदी की गिरावट बढ़ी है.

सोना वायदा अब 2,600 डॉलर के नीचे फिसल चुका है और फिलहाल 15 डॉलर की कमजोरी के साथ 2570 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. 2,801 डॉलर की ऊंचाई से सोना अब 30 डॉलर से ज्यादा टूट चुका है. चांदी भी 31 डॉलर प्रति आउंस के नीचे ही कारोबार कर रही है.

खबरों में शेयर

  • Wipro: कंपनी और सहारा इंटरनेशनल पेट्रोकेमिकल ने SAP S/4HANA को लागू करने का काम पूरा किया

  • Indian Overseas Bank: एक साल की अवधि वाले MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की, 15 नवंबर से लागू होंगी नई दरें

  • Tata Communications: कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस यूनिट को ऑस्ट्रेलियाई डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइडर फाइंडी को 400 करोड़ रुपये से अधिक में बेचेगी.

  • Tata Power: कंपनी की शाखा ने मध्य प्रदेश में 126 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर परियोजनाएं शुरू कीं.

  • Deepak Nitrite: कंपनी की शाखा दीपक केम टेक ने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पॉलीकार्बोनेट रेजिन बनाने के लिए ट्रिनसेओ के सहयोगियों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT