भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं हैं. पिछला हफ्ता अमेरिकी बाजारों के लिए बेहद खराब गुजरा है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. हालांकि आज सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट्स हल्की सी बढ़त के साथ ट्रेड करते हुए दिख रहे हैं. आज सुबह खुले एशियाई बाजारों की मिली-जुली शुरुआत हुई है. कच्चा 2% से ज्यादा टूटकर 71डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया है. सोना और चांदी कमजोर बने हुए हैं. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 2 साल की ऊंचाई पर है और 106.67 पर पहुंच चुका है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.44% पर टिकी हुई है.
पिछला हफ्ता अमेरिकी बाजारों के लिए बेहद खराब रहा. गुरुवार और शुक्रवार इन दो दिनों में ही अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. डाओ जोंस शुक्रवार को 306 अंक टूटकर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में 428 अंको की बड़ी गिरावट रही. S&P 500 भी 79 अंक फिसलकर बंद हुआ. पिछले हफ्ते डाओ 1.1% गिरकर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
अमेरिकी बाजार इसके पहले अच्छी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे, लेकिन गुरुवार को फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के एक बयान ने बाजारों का सेंटीमेंट खराब कर दिया. पॉवेल ने ब्याज दरों को लेकर कहा कि अमेरिकी की इकोनॉमी फिलहाल मजबूत स्थिति में है, इसलिए ब्याज दरें बढ़ाने के लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है. रेट कट की आस लगाए अमेरिकी बाजारों के लिए ये बयान काफी निराशाजनक था, क्योंकि संकेत इस बात के मिल रहे हैं कि ब्याज दरों में कटौती की रफ्तार या तो थम सकती है या फिर धीमी हो सकती है.
पूरी दुनिया के बाजारों पर दबाव दिख रहा है, आज सुबह GIFT निफ्टी में भी करीब 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है, फिलहाल ये 23,500 के नीचे फिसल चुका है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 300 अंक टूटा हुआ है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट आधा परसेंट मजबूती दिखा रहा है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 150 अंकों की तेजी है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 2% से ज्यादा मजबूत है.
कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड 71 डॉलर के नीचे फिसल गया है, हालांकि आज सुबह इसमें निचले स्तरों से हल्की सी रिकवरी जरूर देखने को मिली है. सोना और चांदी में कमजोरी जारी है. सोना 2600 डॉलर प्रति आउंस के ही नीचे है, चांदी भी 31 डॉलर प्रति आउंस के नीचे ट्रेड कर रही है.
Reliance Power: फर्जी बैंक गारंटी जमा करने के लिए कंपनी को SECI से कारण बताओ नोटिस मिला है. SECI के मुताबिक, कंपनी की एक सब्सिडियरी कंपनी ने कथित तौर पर फर्स्ट रैंड बैंक की मनीला शाखा की तरफ से जारी बैंक गारंटी दी.
Reliance Industries: डिज्नी के साथ रिलायंस की डील पूरी हो गई है. कंपनी ने ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस की 16.34% हिस्सेदारी है, 46.82% हिस्सेदारी Viacom18 के पास और 36.84% हिस्सेदारी डिज्नी के पास है.
Gail: कंपनी ने 0.52 MMTPA LNG तक की डिलीवरी के लिए ADNOC गैस के साथ 10 साल का समझौता किया
Prestige Estate: कंपनी ने रेजिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए मुंबई में 292 करोड़ रुपये की 22,135 स्क्वैयर मीटर जमीन का अधिग्रहण किया.
Indraprastha Gas: GAIL ने 16 नवंबर से कंपनी को घरेलू गैस आवंटन में 20% की कटौती की है