भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत थोड़े सुस्त हैं. हालांकि गुरुवार की भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती रही. लेकिन सोमवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. आज सुबह खुले एशियाई बाजारों में हल्की फुल्की मजबूती दिख रही है.
5 नवंबर यानी कल से शुरू होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.38% पर पहुंच गई है. डॉलर इंडेक्स में सुस्ती है और ये 104 के लेवल से नीचे फिसल गया है. कच्चे तेल की कीमतों में 2% की तेजी के दम पर ये 74 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. सोने और चांदी में ज्यादा हलचल नहीं है.
लगातार तीन दिनों से गिरावट झेल रहे अमेरिकी बाजार शुक्रवार को अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए हैं. डाओ जोंस में 289 अंकों की बढ़त रही और ये 42,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. IT शेयरों में आई जबरदस्त तेजी के दम पर नैस्डैक में 148 अंकों की तेजी रही S&P 500 भी हल्की बढ़त पर बंद हुआ है. शुक्रवार को अमेरिका का अक्टूबर जॉब्स डेटा आया था, केवल 12 हजार नई नौकरियां इस महीने जोड़ी गई हैं. जो कि दिसंबर 2020 के बाद यानी चार साल का सबसे खराब डेटा है. जबकि अनुमान 1 लाख जॉब्स का था. हालांकि कुल बेरोजगारी 4.1% पर बनी हुई है.
अमेरिकी बाजारों के लिए इस हफ्ते बहुत बड़े ट्रिगर हैं और ये दोनों ही काफी बड़े इवेंट है. पहला 5 नवंबर से अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए वोटिंग होगी, इसके अगले दिन से ही नतीजे आना शुरू हो जाएंगे. बाजार के लिए मुश्किल ये है कि दोनों ही उम्मीदवारों में कौन जीतेगा, किसका पलड़ा भारी है, इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है. डॉनल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है. दूसरी तरफ इसी हफ्ते 7 नवंबर को अमेरिकी फेड की पॉलिसी आएगी, जिस पर बाजार की नजरें टिकी होंगी. एनालिस्ट्स का ये अनुमान है कि चौथाई परसेंट की कटौती होगी.
GIFT की शुरुआत सुस्त हुई है. ये फिलहाल 70-80 अंकों की गिरावट के साथ 24,300 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई आज बंद है, इसलिए वहां से कोई संकेत नही है, हालांकि शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में निक्केई में 1,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग बिल्कुल फ्लैट है. कोरिया के बाजार कोस्पी में 1.25% की तेजी है.
OPEC+ ने दिसंबर से उत्पादन बढ़ाने का फैसला एक महीने के लिए टाल दिया है. दिसंबर से 1.8 लाख बैरल प्रति दिन उत्पादन बढ़ाने वाला था. जिससे कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है. ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर के पार निकल गया है. WTI क्रूड 70 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है.
सोने और चांदी की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है. सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर से 50 डॉलर नीचे आ चुकी हैं. सोना वायदा फिलहाल 2,750 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है. चांदी भी 33 डॉलर प्रति आउंस के नीचे है.
Hero MotoCorp: अक्टूबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 18% बढ़कर 6.79 लाख यूनिट रही, जबकि स्कूटर की बिक्री 5% घटकर 43,304 यूनिट रह गई है
Zomato: निवेशक एडोनमो ने 25 सितंबर को पैसे जुटाने की प्रक्रिया पूरी की, जिससे एडोनमो में जोमैटो की हिस्सेदारी लगभग 19% से घटकर 17% हो गई
NALCO: संजय लोहिया चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने जो कि आज से प्रभावी है
Sun Pharma: न्यू जर्सी के अमेरिकी जिला न्यायालय ने फैसले या विचाराधीन पेटेंट की समाप्ति तक लेक्सेलवी दवा के लॉन्च पर रोक लगा दी है
Premier Energies: सब्सिडियरी कंपनियों ने दो प्रमुख स्वतंत्र बिजली उत्पादकों से कुल 560 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया