ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए कमजोर ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में आज सुबह 75-80 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है, फिलहाल ये 25,000 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी07:58 AM IST, 16 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल संकेत खराब हैं. मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज सुबह खुले एशियाई बाजारों की शुरुआत भी खराब हुई है, जापान का बाजार निक्केई गिरा हुआ है, लेकिन चीन और हॉन्ग कॉन्ग के बाजार मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं. कच्चा तेल लगातार तीसरे दिन सुस्ती दिखा रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103 के ऊपर टिका हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4% के ऊपर है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

लगातार दो दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली है. डाओ जोंस ने हालांकि मंगलवार को भी 43,277.78 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है, लेकिन इसके बाद जो मुनाफावसूली हावी हुई, उसके बाद डाओ 325 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है.

IT और सेमीकंडक्टर शेयरों पर दबाव के चलते नैस्डैक में 1% से ज्यादा की कमजोरी रही है. चिप बनाने वाली कंपनी ASML के नतीजे बेहद खराब आए जिसकी वजह से इसका शेयर करीब 16% तक टूट गया. Nvidia का शेयर भी 4.5% से ज्यादा गिरा.

S&P500 में 0.76% की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा मंगलवार को बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स के तिमाही नतीजे भी आए, दोनों ही दिग्गज बैंकों ने शानदार आंकड़े पेश किए हैं, लेकिन दोनों कंपनियों के शेयरों में नतीजों का ज्यादा असर नहीं दिखा, आज मॉर्गन स्टैनली के नतीजे आने वाले हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में आज सुबह 75-80 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है, फिलहाल ये 25,000 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई जो मंगलवार को जोरदार तेजी दिखा रहा था, आज इसमें 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट है यानी करीब 2% टूट चुका है. दूसरी तरफ चीन और हॉन्ग कॉन्ग के बाजारों में बिल्कुल फ्लैट कारोबार होता हुआ दिख रहा है. कोरिया के बाजार कोस्पी में करीब 1% तक की सुस्ती है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन सुस्ती है, ब्रेंट क्रूड अब भी 75 डॉलर के नीचे बना हुआ है. खबरें हैं कि इजरायल ने ईरान की तेल फैसिलिटीज पर हमला नहीं करने का भरोसा दिया है, जिसकी वजह से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है. WTI क्रूड 71 डॉलर के नीचे फिसलकर 70.80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.

सोने और चांदी की कीमतों में थोड़ी रिकवरी आई है. सोना 5 डॉलर की बढ़त के साथ 2,683 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी वायदा एक बार फिर 32 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर निकल गया है.

खबरों में शेयर

  • PNC Infratech: कंपनी को 4,630 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम से दो स्वीकृति पत्र मिले हैं. 2,268 करोड़ रुपये के पहले ऑर्डर में पुणे जिले में एक्सेस-नियंत्रित पुणे रिंग रोड का निर्माण शामिल है. दूसरे कॉन्ट्रैक्ट में 2,362 करोड़ रुपये का एक एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे कनेक्टर का निर्माण शामिल है.

  • Ashoka Buildcon: कंपनी को बृहन्मुंबई नगर निगम से 1,127 करोड़ रुपये की निर्माण परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र मिला

  • Cochin Shipyard: सरकार 1,540 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर OFS से कंपनी में 5% तक हिस्सेदारी बेचेगी. ऑफर में 2.5% का बेस ऑफर और अतिरिक्त 2.5% का ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन शामिल है. 16 अक्टूबर को खुलने वाला OFS 17 अक्टूबर को बंद होगा.

  • G R Infraprojects: कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से 1,886 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र मिला.

  • Power Finance Corporation: कंपनी की शाखा जामनगर ट्रांसमिशन और नेविनल ट्रांसमिशन इकाइयों को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को ट्रांसफर किया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT