ADVERTISEMENT

बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से सुस्त संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में सुस्ती है, ये करीब 90 अंकों की गिरावट के साथ 25,150 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में ज्यादा हलचल नहीं है, जापान का बाजार निक्केई 50 अंकों की गिरावट दिखा रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:23 AM IST, 06 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं हैं. अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. एशियाई बाजारों में भी एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार होता दिख रहा है. कच्चा तेल 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ही है. डॉलर इंडेक्स में हल्की सी सुस्ती है, लेकिन 101 के ऊपर बना हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.73% पर स्थिर है. अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट्स शुक्रवार की सुबह हल्के दबाव में दिख रहे हैं.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को एक बार फिर मिला-जुला कारोबार देखने को मिला, बुधवार को डाओ जोंस मजबूती के साथ बंद हुआ था, लेकिन गुरुवार को ये 219 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, नैस्डैक में गुरुवार को 0.25% की मजबूती रही, लेकिन लगातार तीसरे दिन S&P500 गिरकर बंद हुआ है. हालांकि डाओ जोंस में गुरुवार को 500 अंकों की बड़ी रेंज में कारोबार हुआ.

गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में प्राइवेट जॉब्स के डेटा आए, जो कि काफी कमजोर रहे, अगस्त में प्राइवेट सेक्टर ने केवल 99 हजार नौकरियां जोड़ी हैं, जो कि जनवरी 2021 के बाद सबसे खराब आंकड़ा है. जबकि अनुमान 1.4 लाख का था. यही वजह रही कि ओल्ड इकोनॉमी स्टॉक्स पर दबाव देखने को मिला और डाओ जोंस में गिरावट आई. आज अगस्त में कुल जॉब्स का डेटा आने वाला है, बेरोजगारी दर के आंकड़े भी आएंगे, इस पर भी नजर रहेगी.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में सुस्ती है, ये करीब 90 अंकों की गिरावट के साथ 25,150 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में ज्यादा हलचल नहीं है, जापान का बाजार निक्केई 50 अंकों की गिरावट दिखा रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट ऊपर है, कोरिया का बाजार कोस्पी करीब 1% टूटा हुआ है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतें थोड़ी संभली हैं, क्योंकि खबर ये आई है कि OPEC+ देशों ने फैसला किया है कि उत्पादन बढ़ाने के फैसले के 2 महीने के लिए टाल दिया जाए. यानी अक्टूबर और नवंबर तक कोई प्रोडक्ट नहीं बढ़ाया जाएगा. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 1 सेंट की गिरावट के साथ जून 2023 के निचले स्तर पर बंद हुआ था.

फिलहाल शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 72.70 डॉलर प्रति बैरल के इर्द गिर्द घूम रहा है. WTI क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ही है. सोने में खरीदारी है और ये एक हफ्ते ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. फिलहाल ये 2,546 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी वायदा 29 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर है.

खबरों में शेयर

  • KEC International: कंपनी को सऊदी अरब में 380 kV ट्रांसमिशन लाइनों की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए 1,423 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले

  • Rashtriya Chemicals & Fertilizers: कंपनी ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर अगले बारह महीनों की अवधि में 1,400 करोड़ रुपये तक के सिक्योर्ड/अनसिक्योर्ड, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी.

  • Aditya Birla Fashion And Retail: कंपनी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी. कंपनी ने TCNS होल्डिंग्स के शेयरधारकों को 5.57 करोड़ शेयरों के आवंटन को भी मंजूरी दी. कंपनी TCNS होल्डिंग में हर 6 शेयरों के लिए 11 ABFRL शेयर देगी

  • Ashoka Buildcon: कंपनी ने घोषणा की कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, विवा हाईवे ने पुणे के हिंजेवाड़ी में 453 करोड़ रुपये के कुल मूल्य पर अपनी जमीन का सफलतापूर्वक मॉनेटाइज किया है

  • Adani Enterprises: कंपनी ने NCD इश्यू को जल्द बंद करने की मंजूरी दे दी है, ये इश्यू अब 17 सितंबर के बजाय 6 सितंबर को बंद होगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT