ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत सुस्त, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में 80-100 अंकों की कमजोरी है और ये 22850 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:26 AM IST, 29 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ग्लोबल मार्केट्स से भारतीय बाजारों के लिए संकेत ज्यादा अच्छे नहीं हैं, मेमोरियल डे की एक दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को खुले अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला, बुधवार की सुबह एशियाई बाजारों का मूड भी ज्यादा अच्छा नहीं लग रहा है. अमेरिकी डालर इंडेक्स 104.72 पर है, लेकिन अमेरिकी 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.55% पर आ गई है. OPEC+ की बैठक से पहले कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती लौटी है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. पिछले हफ्ते अच्छी रैली के बाद डाओ जोंस में मंगलवार को भी मुनाफावसूली देखने को मिली. डाओ जोंस 217 अंकों की गिरावट के साथ 39,000 के नीचे फिसलकर 38,852.86 पर बंद हुआ. S&P 500 में शुरुआती गिरावट के बाद थोड़ी रिकवरी देखने को मिली, अंत में ये बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ, लेकिन नैस्डेक में टेक शेयरों के दम पर शुरू हुई रैली अबतक जारी है. नैस्डेक ने पहली बार 17,000 की ऊंचाई को पार किया और 99 अंकों की बढ़त के साथ 17,019.88 पर बंद हुआ, जो कि इसका लाइफटाइम हाई भी है.

Nvidia के दम पर नैस्डेक ऑल टाइम हाई पर

नैस्डेक में आई तेजी की इकलौती वजह Nivida का शेयर है, जिसके शानदार नतीजों के दम पर मंगलवार को भी इसमें 7% तक की तेजी देखने को मिली, जिससे ये 1140 डॉलर तक उछल गया. इसका थोड़ा बहुत फायदा S&P 500 को भी मिला, क्योंकि टेक शेयरों का एक्सपोजर इसमें भी होता है. लेकिन डाओ फिसल गया.

इसकी कई वजहें हैं. मंगलवार को अमेरिका का मई कन्ज्यूमर कॉन्फिडेंस का डेटा आया, जो कि अनुमान से बेहतर रहा, यानी इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका में खपत का रूझान काफी मजबूत है.

इसके अलावा शुक्रवार को अमेरिका पर्सनल कंज्पशन एक्सपेंडीचर (PCE) का भी डेटा आने वाला है. अब बाजार को डर ये है कि अगर ये भी मजबूत आया तो ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और भी कम हो जाएंगी.दूसरी तरफ अमेरिका में घरों की बिक्री के आंकड़े भी उम्मीद के मुताबिक ज्यादा आए हैं. इन सब कारणों की वजह से मंगलवार को अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में थोड़ी तेजी देखने को मिली.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 80-100 अंकों की कमजोरी है और ये 22850 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.5% की मजबूती दिखा रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 200 अंकों से ज्यादा टूटा हुआ है, कोरिया का बाजार कोस्पी 26 अंक यानी करीब 1% कमजोर है.

कच्चा तेल- सोना-चांदी

कच्चा तेल एक बार फिर 84 डॉलर के पार निकल गया है. कच्ते तेल की कीमतें 3 महीने के निचले स्तर से रिकवर हो रही है, इसकी पीछे वजह है 2 जून को होने वाली OPEC+ की बैठक, जिसमें प्रोडक्शन कटौती को लेकर फैसला लिया जाना है.

अनुमान यही है कि जितने भी तेल उत्पादक देश हैं वो मौजूदा प्रोडक्शन कटौती को ही आगे बरकरार रखेंगे, साथ ही एनालिस्ट ये भी अनुमान लगा रहे हैं कि पीक गर्मियों के सीजन में तेल की खपत ज्यादा होगी यानी डिमांड में भी बढ़ोतरी होगी.

ब्रेंट क्रूड का जुलाई वायदा फिलहाल 27 सेंट की मजबूती के साथ 84.49 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड 80.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

सोने और चांदी कीमतों में मजबूती दिख रही है, सोने का जून वायदा 5 डॉलर की मजबूती के साथ 2,361 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी एक बार फिर 32 डॉलर के ऊपर निकल गई है, फिलहाल ये 32.337 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • M&M Financial Services: कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये तक के प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर बॉन्ड जारी करने को मंजूरी दी, 500 करोड़ का ग्रीन शू ऑप्शन होगा.

  • Adani Total Gas: रेटिंग एजेंसी ICRA ने लॉन्ग-टर्म रेटिंग को AA, आउटलुक स्टेबल में अपग्रेड कर दिया है, और A1+ पर फिर से शॉर्ट टर्म रेटिंग दी है.

  • Oil India: कंपनी ने पारंपरिक और वैकल्पिक ऊर्जा पोर्टफोलियो पर सहयोग के लिए HPCL के साथ एक करार किया है

  • Wipro: कंपनी क्लोज ब्रदर्स के IT ऑपरेशंस का ट्रांसफॉर्म और आधुनिकीकरण करेगी

  • Grasim Industries: बिड़ला ग्रुप होल्डिंग्स ने अपनी हिस्सेदारी 19.10% से बढ़ाकर 23.18% की

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT