ADVERTISEMENT

सुस्ती के साथ खुल सकते हैं भारतीय बाजार, ग्लोबल मार्केट्स से संकेत खराब

कच्चे तेल की कीमतें उफान पर हैं. ब्रेंट क्रूड 90.40 डॉलर प्रति बैलर के ऊपर बना हुआ है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:30 AM IST, 07 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत ज्यादा अच्छे नहीं हैं. अमेरिका में मजबूत आर्थिक आंकड़ों से अब ब्याज दरों के बढ़ने का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है. इसलिए अमेरिकी बाजारों में बुधवार को दबाव देखने को मिला. एशियाई बाजारों में ज्यादातर सुस्ती के साथ खुले हैं.

अमेरिका पर फिर हावी महंगाई का डर

अमेरिका में सर्विसेज एक्टिविटी के आंकड़े अनुमाने से बेहतर आए हैं, इससे अब महंगाई के बढ़ने का अंदेशा होने लगा है और इसका असर ब्याज दरों की बढ़ोतरी के रूप में दिख सकता है. भले ही सितंबर में फेड दरों को लेकर पॉज रुख अपनाए, लेकिन नवंबर की पॉलिसी में दरें बढ़ने का अनुमान जताया जाने लगा है. अमेरिका का नॉन-मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स 54.5 रहा, जो कि पिछले महीने 52.5 रहा था.

ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से डाओ जोंस 199 अंक गिरकर बंद हुआ, नैस्डेक में 1% की गिरावट रही और S&P500 में 0.70% की सुस्ती देखने को मिली. चीन ने एप्पल के प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया, इसका असर एप्पल के शेयरों पर भी दिखा, ये 3.5% से ज्यादा टूटे. इसके अलावा सेने के लिए हथियार बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन के शेयरों में 4.8% की गिरावट रही.डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स में भी हल्की सुस्ती के साथ ट्रेडिंग हो रही है.

एशिया में चौतरफा सुस्ती

GIFT निफ्टी में 30-40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है, ये 19630 के ऊपर टिका हुआ है. जापान के बाजार की शुरुआत तो बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन अब ये इसमें करीब 100 अंकों की गिरावट दिख रही है. चीन का बाजार शंघाई भी 0.5% गिरा हुआ है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1% तक टूटा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 0.75% नीचे कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतें उफान पर हैं. ब्रेंट क्रूड 90.40 डॉलर प्रति बैलर के ऊपर बना हुआ है. WTI क्रूड में भी तेजी है, ये 87.75 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. लेकिन सोना और चांदी की चमक फीकी पड़ी है. सोने का दिसंबर वायदा 1943 डॉलर प्रति आउंस पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 23.44 डॉलर प्रति आउंस पर ही सपाट है.

खबरों में शेयर

  • Tata Consultancy Services: TCS और ब्रिटेन की जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अपनी साझेदारी का विस्तार किया है, जिसका वैल्यू पांच वर्षों में 800 मिलियन पाउंड ($1.00 बिलियन) से अधिक है. टाटा समूह की दो कंपनियों ने बताया कि साझेदारी के हिस्से के रूप में, भारत का TCS वाहन निर्माता JLR के लिए एप्लिकेशन डेवलपमेंट और मेंटेनेंस से लेकर क्लाउड माइग्रेशन, साइबर सिक्योरिटी और डेटा सर्विसेज की एक पूरी सीरीज मुहैया कराएगा

  • Jio Financial Services: JFS का शेयर को आज NSE निफ्टी 50 और दूसरी निफ्टी इंडेक्स से बाहर हो जाएगा.

  • Reliance Industries: ग्रुप की यूनिट रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट के किड्स एंड मैटरनिटी वियर ब्रांड Ed-a-Mamma में 51% हिस्सेदारी खरीदी है. वैल्युएशन का खुलासा अभी नहीं हुआ है. इसके अलावा रिटेल यूनिट को कतर होल्डिंग से 8,278 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन अमाउंट हासिल हुआ है और QIA को 6.86 करोड़ शेयर आवंटित किए गए हैं.

  • Adani Total Gas: कंपनी को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर अहमदाबाद में 500 टन प्रतिदिन क्षमता वाले बायो-CNG प्लांट के डिजाइन, निर्माण, फाइनेंस और संचालन के लिए वर्क ऑर्डर मिला है.

  • Tata Consumer Products: कंपनी ने साफ किया है कि वह कंपनी में 51% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए हल्दीराम के साथ बातचीत नहीं कर रही है. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबर थी कि टाटा कंज्यूमर हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीद सकती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT