ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हल्की गिरावट के साथ खुल सकते हैं बाजार, ग्लोबल मार्केट्स से सुस्त संकेत

GIFT निफ्टी में बिल्कुल फ्लैट कारोबार है, ये हल्की फुल्की बढ़त के साथ 19,480 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में आज बिकवाली हावी है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:31 AM IST, 07 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आज भारतीय बाजार हल्की गिरावट के साथ खुल सकते हैं, क्योंकि ग्लोबल मार्केट्स से संकेत थोड़ा सुस्त है. अमेरिकी बाजार सोमवार को हल्की फुल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. ज्यादातर एशियाई बाजार आज गिरावट के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 9 बेसिस पॉइंट बढ़कर अब 4.653% पर आ गई है.

अमेरिकी बाजार पॉजिटिव बंद

अमेरिकी बाजारों के लिए पिछला हफ्ता बेहद शानदार रहा है, पिछले हफ्ते की इस मजबूत रैली को अमेरिकी बाजारों ने सोमवार को भी जारी रखा, डाओ जोंस 35 अंकों की मामूली सी बढ़त के साथ 34,000 के ऊपर बंद हुआ. डाओ में पूरे दिन 200 अंकों के दायरे में घूमता नजर आया. नैस्डेक में जनवरी के बाद बढ़त की सबसे लंबी पारी देखने को मिली. नैस्डेक 40 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ. S&P 500 भी हल्की सी बढ़त के साथ बंद हुआ. नैस्डेक लगातार 7 सेशन में पॉजिटिव रहा है, ऐसा जनवरी के बाद पहली बार हुआ है. जबकि डाओ और S&P 500 लगातार 6 दिनों तक पॉजिटव रहे, ऐसा जुलाई और जून के बाद पहली बार हुआ है.

अमेरिकी बाजारों को नए ट्रिगर का इंतजार

अमेरिका के लिए अब ट्रिगर पॉइंट के लिए नए डेटा का इंतजार है, क्योंकि फेड पॉलिसी को लेकर बाजार के जो भी अनुमान थे वो पचाए जा चुके हैं, नतीजों का सीजन लगभग खत्म हो चुका है. अब बाजार की नजरें फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के दो भाषणों पर है, जो कुछ दिनों में वो देने वाले हैं. 1 नवंबर को फेड ने पॉलिसी रेट को लगातार दूसरी बार पॉज रखा था. मार्केट अब ये मानकर चल रहा है कि दिसंबर की पॉलिसी में भी रेट पॉज ही रहने वाले हैं. जहां तक बॉन्ड यील्ड का सवाल है, इसमें हल्की सी बढ़त है, और ये 4.653% पर आ गई है, जिससे बाजारों पर थोड़ा दबाव है.

एशिया की सुस्त शुरुआत

GIFT निफ्टी में बिल्कुल फ्लैट कारोबार है, ये हल्की फुल्की बढ़त के साथ 19,480 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में आज बिकवाली हावी है. जापान का बाजार निक्केई सोमवार को शानदार बढ़त के साथ कामकाज कर रहा था, आज 300 अंकों (-1%) की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.5% कमजोर है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 1.25% से ज्यादा फिसल चुका है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 2.75% तक कमजोरी दिखा रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच कच्चा तेल पर दबाव है, बेंचमार्क ब्रेंट कूड 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल चुका है. WTI क्रूड भी टूटकर 80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. सोने और चांदी की कीमतों पर भी दबाव है, सोने का दिसंबर वायदा 0.5% की कमजोरी के साथ 1980 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी में भी 1% से ज्यादा की कमजोरी है, ये 22.98 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द ट्रेड कर रही है.

खबरों में शेयर

  • Cipla: सिप्ला ने जेनेरिक कारोबार को यूनिट सिप्ला फार्मा और लाइफ साइंसेज में ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी है. जेनेरिक बिजनेस 350 करोड़ रुपये में ट्रांसफर किया जाएगा. ये डील 31 दिसंबर, 2023 तक पूरी हो जाएगी.

  • Bajaj Finance: कंपनी का QIP 6 नवंबर, 2023 को खुला है, जिसका फ्लोर प्राइस 7,533.81 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था. फ्लोर प्राइस सोमवार को शेयर के क्लोजिंग प्राइस 7,562.05 रुपये से 0.37% डिस्काउंट पर है.

  • K.P.R. Mill: कंपनी ने फैबरिक प्रोसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए 250 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. क्षमता को 25,000 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 37,000 मीट्रिक टन प्रति वर् किया जाएगा. इसने सोलर एनर्जी उत्पादन क्षमता को 37 मेगावाट तक बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी है.

  • Central Bank of India: वित्त मंत्रालय ने MD और CEO के रूप में एमवी राव का कार्यकाल 29 नवंबर, 2024 को खत्म होने वाले मौजूदा नोटिफाइड कार्यकाल से 31 जुलाई, 2025 तक बढ़ा दिया है.

  • Quess Corp: कंपनी ने वेदांग सेल्युलर सर्विसेज में प्रोमोटर से 6.05 करोड़ रुपये में 4.5% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी, इससे कुल हिस्सेदारी बढ़कर 96.97% हो गई है. बोर्ड ने यूनिट स्टेलार्सलॉग टेक्नोवेशन में 6.8 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 46.09% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी, जिससे इसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 100% तक हो गई है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT