आज भारतीय बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हो सकती है क्योंकि ग्लोबल मार्केट्स से संकेत खराब हैं. अमेरिकी बाजारों में डाओ के बाद अब नैस्डेक और S&P500 की बीते 9 दिनों से चली आ रही तेजी भी थम गई है. फिलहाल जितने भी एशियाई बाजार खुले हैं, उनमें गिरावट के साथ ही कारोबार होता दिख रहा है. कच्चा तेल के मोर्चे पर थोड़ी राहत है, ये 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है.
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बुधवार को दिए गए पहले भाषण में भले ही ब्याज दरों को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन गुरुवार को उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो अमेरिकी बाजारों को रास नहीं आया है. जेरोम पॉवेल ने कहा कि हमें नहीं लगता कि महंगाई को 2% के नीचे लाने के लिए हमने काफी कुछ कर लिया है.
उन्होंने कहा कि महंगाई को काबू करने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं, लेकिन इसे 2% के नीचे लाने के लिए अभी हमें काफी कुछ करना बाकी है, और जबतक ऐसा हो नहीं जाता हम कोशिश करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम सावधानीपूर्वक आगे बढ़ेंगे, अगर हमें पॉलिसी को और सख्त करने की जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे.
फेड चेयरमैन का ये बयान अमेरिकी बाजारों को पसंद नहीं आया. डाओ जोंस 220 अंक गिरकर 34,000 के नीचे दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ है. नैस्डेक की 9 दिनों की तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया, ये 129 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, S&P500 35 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. फेड चेयरमैन के ताजा बयान से अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड को सहारा मिला, ये करीब 10 बेसिस पॉइंट बढ़कर 4.65% पर आ गई है.
GIFT निफ्टी में आज गिरावट है, ये करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 19,500 के नीचे पहुंच गया है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 200 अंकों से ज्यादा टूटा हुआ है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी करीब 1% नीचे है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 1.75% की गिरावट है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 1% सुस्त है.
कच्चा तेल में ज्यादा हलचल नहीं दिख रही है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास बना हुआ है, WTI 75.80 डॉलर प्रति बैरल पर फिलहाल ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतों पर भी दबाव है. सोने का दिसंबर वायदा हल्की रिकवरी के साथ अब 1960 डॉलर प्रति आउंस पर आ गया है. चांदी हालांकि 22.73 डॉलर प्रति आउंस पर सपाट है.
Tata Motors: मूडीज ने कंपनी की रेटिंग B1 से बढ़ाकर Ba3 कर दी है. मूडीज ने कंपनी की सीनियर अनसिक्योर्ड इंस्ट्रूमेंट रेटिंग को भी B1 से बढ़ाकर Ba3 कर दिया है और सभी रेटिंग पर पॉजिटिव आउटलुक रखा है.
Tata Steel Long Products: टाटा स्टील में मर्जर की वजह से NSE पर 17 नवंबर से इसके शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड हो जाएगी.
Zee Entertainment Enterprises: कंपनी ने विलय की गई कंपनी में पुनीत गोयनका की भूमिका के विवाद में होने की अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. कंपनी सोनी इंडिया के साथ मर्जर की कीमत को पहचान रही है और ये सुनिश्चित करना चाहती है कि इस स्कीम की सभी बातों का ध्यान रखा जाए.
Hindustan Aeronautics: कंपनी ने नासिक में A-320 विमान के लिए एक सिविल MRO फैसिलिटी को लगाने के लिए एयरबस के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है.
G R Infraprojects: कंपनी जम्मू-कश्मीर में यात्री रोपवे को बनाने के लिए RITES के 200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए L-1 बिडर के रूप में उभरी है.