ADVERTISEMENT

सुस्त हो सकती है भारतीय बाजारों की शुरुआत, ग्लोबल मार्केट्स से खराब संकेत

SGX Nifty में हल्की बढ़त है और ये 19,900 के आस-पास ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:28 AM IST, 11 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को उतार चढ़ाव के साथ बंद हुए थे, अमेरिकी फ्यूचर्स की शुरुआत बेहद सुस्ती के साथ हुई है, एशियाई बाजारों में भी ज्यादातर बाजारों में गिरावट है.

अमेरिकी बाजारों में सुस्ती

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को काफी उतार चढ़ाव के साथ, लेकिन दायरे में कारोबार हुआ है. डाओ जोंस 76 अंक ऊपर बंद हुआ, लेकिन अमेरिकी मार्केट एक बार साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए हैं. नैस्डेक और S&P500 बिल्कुल फ्लैट बंद हुए, हालांकि इन दोनों में तीन हफ्ते की ये पहली साप्ताहिक गिरावट थी.

सउदी अरब और रूस के सप्लाई कट की वजह से कच्चा तेल उबाल पर है, जिसकी वजह से एनर्जी शेयरों में तेजी दिखी. लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद एप्पल के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, लेकिन पिछला हफ्ता एप्पल का शेयर 6% टूटा है. बाजार की नजर कुछ महत्वपूर्ण इवेंट्स पर है. कल अमेरिका के महंगाई और PPI के आंकड़े जारी होंगे, इसी हफ्ते अमेरिका के अगस्त के रिटेल बिक्री के आंकड़े भी आने वाले हैं. इसके अलावा 12 कल यानी सितंबर को एप्पल के नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च होंगे.

एशियाई बाजारों में गिरावट

SGX Nifty में हल्की बढ़त है और ये 19,900 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई बड़ी गिरावट के साथ खुला, फिलहाल 100 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई करीब 0.50% ऊपर है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट ऊपर है.

कच्चा तेल मजबूत, सोना-चांदी फ्लैट

कच्चा तेल 90 डॉलर के ऊपर बना हुआ है, सप्लाई कट का असर है कि ब्रेंट क्रूड 90.40 डॉलर प्रति बैलर के ऊपर ही टिका है. WTI क्रूड में भी तेजी बरकरार है, ये 87 डॉलर प्रति बैलर के ऊपर ही है. हालांकि सोने और चांदी कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है. सोने का दिसंबर वायदा 1945 डॉलर प्रति आउंस पर फ्लैट है, चांदी भी 23 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द ही घूम रही है.

खबरों में शेयर

  • Adani Enterprises: अदाणी ग्लोबल, सिंगापुर ने सिंगापुर स्थित कोवा होल्डिंग्स एशिया के साथ 50-50 ज्वाइंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं.

  • Reliance Industries: कंपनी भारत के अपने बड़े भाषा मॉडल को डेवलप करने के लिए अमेरिका स्थित चिपमेकर Nvidia के साथ साझेदारी करेगी, जो कि क्षेत्रीय भाषाओं में जेनरेटिव AI ऐप्स के लिए ट्रेंड होगा. Nvidia अपने 450 मिलियन टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स के साथ-साथ भारत के तकनीकी स्टेकहोल्डर्स के लिए AI एप्लिकेशन बनाने के लिए रिलायंस जियो इंफोकॉम को क्लाउड पर अपनी सबसे एडवांस्ड सुपरकंप्यूटिंग सेवा तक एक्सेस देगा.

  • Tata Communications: कंपनी भारत में AI क्लाउड डेवलप करने के लिए Nvidia के साथ सहयोग करेगी, जिसका मकसद क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है, जो कंप्यूटिंग के अगले लाइफसाइकल को सक्षम बनाता है. ये नतीजे के रूप में उद्यमों के लिए हाई स्पीड डेटा ट्रांसफर होगा.

  • ICICI Bank: बैंक को I-प्रोसेस सर्विसेज को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाने के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गई है. बैंक के पास वर्तमान में मैनपावर और ट्रेनिंग सपोर्ट प्रोवाइडर में 19% हिस्सेदारी है.

  • SJVN: सब्सिडियरी कंपनी SJVN ग्रीन एनर्जी ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्यों में 18 मेगावाट की सोलर एनर्जी परियोजना के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के साथ 25 वर्षों के लिए बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT