ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हल्की गिरावट के साथ खुल सकते हैं भारतीय बाजार, ग्लोबल मार्केट्स से संकेत सुस्त

GIFT निफ्टी की शुरुआत सुस्त हुई है, फिलहाल ये 19,750 के ऊपर ट्रे़ड कर रहा है, निक्केई एकदम फ्लैट और बेहद छोटे दायरे में ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:21 AM IST, 17 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत सुस्त हैं. अमेरिकी बाजार गुरुवार को बिल्कुल सपाट बंद हुए हैं, आज खुले ज्यादातर एशियाई बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है, लेकिन सबसे बड़ा एक्शन हुआ है कच्चे तेल की कीमतों में, जिसमें अचानक एक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में उतार चढ़ाव जारी है, ये एक बार फिर गिरकर 4.44% पर आ गई है.

अमेरिकी बाजारों में दायरे में कारोबार

अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस में चार दिनों से चली आ रही तेजी गुरुवार को थम गई, डाओ जोंस 46 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, हालांकि नैस्डेक और S&P 500 एकदम फ्लैट बंद हुए हैं, लेकिन पॉजिटिव रहे हैं.

नेटवर्किंग हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी सिस्को सिस्टम ने मौजूदा तिमाही और पूरे साल के लिए खराब गाइडेंस दिया, जिससे इसका शेयर करीब 10% टूटा. दुनिया के सबसे बड़े रिटेलर वॉलमार्ट के शेयरों में भी 8% की गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं, लेकिन कंपनी ने भी गाइडेंस खराब दिया है. दूसरी तरफ कच्चे तेल में कमजोरी का असर इससे जुड़ी कंपनियों पर भी पड़ा है, शेवरॉन 1.6% गिरा है.

एशिया में सुस्त शुरुआत

GIFT निफ्टी की शुरुआत सुस्त हुई है, फिलहाल ये 19,750 के ऊपर ट्रे़ड कर रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई एकदम फ्लैट और बेहद छोटे दायरे में ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी चौथाई परसेंट की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है, लेकिन हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग एक बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, फिलहाल ये 300 अंक टूटा हुआ है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 1% के करीब गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

लगातार डिमांड में आ रही कमी की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में करीब 5% की गिरावट दर्ज की गई है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड अब चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है, फिलहाल ये 77.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि WTI क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. लंबे समय के बाद सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है, सोने का दिसंबर वायदा 1986 डॉलर प्रति आउंस पर आ गया है, चांदी के भाव भी अब 23.90 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गए हैं.

खबरों में शेयर

  • Banks, NBFCs: रिजर्व बैंक ने बैंकों और NBFCs के लिए कंज्यूमर लेंडिंग को महंगा कर दिया है, साथ ही ये भी कहा है कि वो ऐसे लोन में अपना एक्सपोजर कम करें. कंज्यूमर लोन के लिए क्रेडिट रिस्क वेटेज बढ़ाकर 125% कर दिया है, जो कि पहले 100% था. NBFCs के लिए कंज्यूमर लोन रिस्क वेटेज 125% होगा.

  • JSW Steel: कंपनी ने कहा कि डिमांड और सप्लाई की स्थितियों को देखते हुए उसने ओडिशा के क्योंझर में अपनी एक आयरन ओर माइन को सौंपने का आवेदन वापस ले लिया है.

  • JSW Infrastructure: कंपनी को PPP आधार पर कर्नाटक के केनी में हर मौसम के लिए, गहरे पानी के, ग्रीनफील्ड पोर्ट के विकास के लिए कर्नाटक मैरीटाइम बोर्ड से ऑर्डर मिला है. प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 4,119 करोड़ रुपये है, जिसकी शुरुआती क्षमता 30 MTPA है.

  • Axis Bank, Manappuram Finance: RBI ने बैंकिंग क्षेत्र रेगुलेटर के कुछ निर्देशों के उल्लंघन के लिए एक्सिस बैंक पर 90.92 लाख रुपये और मणप्पुरम फाइनेंस पर 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

  • PNB Housing Finance: अगले छह महीनों में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 3,500 करोड़ रुपये तक के NCDs जारी करने पर विचार करने के लिए बोर्ड 24 नवंबर को बैठक करेगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT