ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए खराब ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी बिल्कुल फ्लैट 22,900 के ऊपर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 100 अंकों (0.25%) की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है,
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:10 AM IST, 07 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत आज थोड़े खराब हैं. बुधवार को अच्छी तेजी के बाद गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला, थोड़ी देर पहले जो भी एशियाई बाजार खुले हैं, उनमें भी नरमी के साथ ट्रेड होता दिख रहा है. ग्लोबल फ्रंट पर आज के लिए काफी सारा एक्शन है, आज अमेरिकी बाजारों की नजरें मई रोजगार के आकड़ों पर रहेंगी. कच्चा तेल में हल्की सी रिकवरी देखने को मिली है. यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% पर बनी हुई है, यानी दरों में कटौती की उम्मीद की जा रही है.

FPIs, DIIs

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार में बिकवाली की है, FPIs ने गुरुवार को 6,867.7 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,718.4 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को डाओ जोंस 79 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ, ये लगातार तीसरा दिन है, जब डाओ में तेजी देखने को मिली है. नैस्डेक और S&P500 दोनों ही करीब करीब फ्लैट ही बंद हुए हैं. लेकिन, इन दोनों ही इंडेक्स ने लगातार दूसरे दिन नए इंट्राडे हाई बनाए हैं, हालांकि इसके बाद वो फिसलकर बदं हुए. नैस्डेक में गिरावट की वजह Nvida में आई हल्की मुनाफावसूली है.

आज अमेरिका में मई महीने का रोजगार का आकड़ा जारी होगा, अनुमान 1.9 लाख नई नौकरियों का है. 11-12 जून को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले ये आंकड़ा बेहद अहम है, अगर ये कम आता है तो रेट कट की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. बाजार उम्मीद कर रहा है कि इस साल दो बार दरों में कटौतियां होंगी. लेकिन फेड से पहले यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने दरों में कटौती कर दी है, ECB ने 0.25% दरें घटा दी हैं, ब्याज दरें अब 4% से घटकर 3.75% पर आ गई हैं. यूरोप ने 5 साल के बाद दरों में कटौती की है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी बिल्कुल फ्लैट 22,900 के ऊपर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों (0.25%) की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार बिल्कुल फ्लैट है, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग चौथाई परसेंट गिरा हुआ है, कोरिया का बाजार कोस्पी करीब 1% की मजबूती दिखा रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कनाडा और यूरोप के सेंट्रल बैंक ECB के बाद क्या फेड भी दरों में कटौती करेगा, इस उम्मीद से कच्चे तेल के भाव बढ़ गए हैं, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड 75.55 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. OPEC+ की मीटिंग के बाद से ही इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है.

सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को अच्छी रैली देखने को मिली. सोना 20 डॉलर मजबूत होकर 2,400 डॉलर प्रति आउंस के करीब पहुंच गया है. चांदी भी 31 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर कारोबार कर रही है.

खबरों में शेयर

  • ICICI Bank: SEBI ने ICICI सिक्योरिटीज के इक्विटी शेयरों को डीलिस्ट करने के मामले में चेतावनी जारी की है, निवेशकों तक पहुंचने के लिए अनुचित तरीके अपनाने का आरोप है.

  • Hero MotoCorp: 2-व्हीलर कंपनी ने बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप एथर एनर्जी में 125 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 2.2% हिस्सेदारी खरीदी

  • Wipro: कंपनी को एक अमेरिकी संचार सेवा की तरफ से 50 करोड़ डॉलर का सौदा मिला है. कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू करीब 4,175 करोड़ रुपये है.

  • Rail Vikas Nigam: कंपनी को NTPC से 495 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृति पत्र मिला

  • Hindustan Unilever: कंपनी ने 1 जुलाई से अरुण नीलकांतन को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT