ADVERTISEMENT

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत सुस्त, इन शेयर्स पर रखें नजर

मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं बुधवार को शुरुआती कारोबार में ज्यादातर बड़े एशियाई बाजार गिरकर कारोबार कर रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:33 AM IST, 27 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट से संकेत सुस्त हैं. मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं बुधवार को शुरुआती कारोबार में ज्यादातर बड़े एशियाई बाजार गिरकर कारोबार कर रहे हैं.

अमेरिकी बाजारों के हाल

मंगलवार को डाओ जोंस 0.08% (31 अंक) की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं टेक शेयर्स में हफ्ते के दूसरे दिन भी मुनाफावसूली देखी गई और नैस्डेक 0.42% (69 अंक) गिरकर बंद हुआ. जबकि S&P 500 0.28% (15 अंक) फिसलकर बंद हुआ.

बड़ी कंपनियों में फोर्ड मोटर्स में 3.5%, मॉर्डना में 2.7% और NVIDIA में 2.6% की गिरावट दर्ज की गई. मेटा प्लेटफॉर्म के शेयर्स 1.4% और एप्पल के शेयर्स 0.67% तक गिर गए.

वहीं डोमिनोज पिज्जा (DPZ) में 3.8% और टेस्ला में 2.92% की तेजी रही. जबकि गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फॉबेट के शेयर्स में 0.36% की तेजी रही.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.236 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स बेहद हल्की तेजी के साथ 104.38 पर है.

अब इन्वेस्टर्स महंगाई के संकेतों को लेकर ज्यादा सावधान दिखाई दे रहे हैं. अब नजर शुक्रवार को रिलीज होने वाले PCE प्राइस इंडेक्स डेटा पर है.

एशियाई बाजारों में कैसा कारोबार?

GIFT निफ्टी 21 अंक गिरकर 22,046 पर है. जबकि जापान के बाजार निक्केई में 0.9% (376 अंक) की जोरदार बढ़त है. लेकिन इसके अलावा बाकी सभी बड़े बाजार फ्लैट टू नेगेटिव बने हुए हैं.

चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.53% की टूट है. जबकि कोरिया का KOSPI 0.25% गिरकर कारोबार कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग में भी 0.26% की गिरावट है. वहीं ताइवान का TWII फिलहाल फ्लैट बना हुआ है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 80.83 डॉलर प्रति बैरल पर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का अप्रैल वायदा 2,173 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 24.5 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • CDSL: स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने ब्लॉक डील के जरिए अपनी पूरी 7.18% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 1,672 रुपये/शेयर तय किया गया है.

  • Sanofi India, Cipla: दोनों कंपनियों ने भारत में CNS पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए एक एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप की है.

  • Wipro: कंपनी ने Wipro Gulf LLC में Wipro Holding (UK) से अपनी पूरी शेयरहोल्डिंग Wipro IT Services UK Societas को ट्रांसफर कर दी है.

  • Piramal Enterprises: कंपनी ने पीरामल कैपिटल & हाउसिंग फाइनेंस में राइट इश्यू सब्सक्रिप्शन के जरिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

  • Angle One: कंपनी ने अपने QIP के लिए फ्लोर प्राइस 2,555.01 रुपये/शेयर तय किया है.

  • Titan: लिक्विडेशन के बाद TCL Watches Switzerland AG अब पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी नहीं रही.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT