ADVERTISEMENT

राजेश गोपीनाथन के जाने से TCS के बिजनेस, शेयर पर क्या असर होगा? क्या कहते हैं ब्रोकरेज

इन बदलावों का कंपनी के कारोबार पर क्या असर पड़ेगा, कंपनी के शेयर पर क्या असर पड़ेगा, इसे लेकर कई ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी रिपोर्ट जारी है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी12:14 PM IST, 17 Mar 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

TCS के CEO पद से इस्तीफा देकर राजेश गोपीनाथन ने सबको चौंका दिया है. अगले कुछ दिनों तक वो चर्चा में बने रहेंगे. लेकिन बीते कुछ महीनों में दूसरी आईटी कंपनियों में भी हाई लेवल पर कई बदलाव हुए हैं, इन बदलावों का कंपनी के कारोबार पर क्या असर पड़ेगा, कंपनी के शेयर पर क्या असर पड़ेगा, इसे लेकर कई ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी रिपोर्ट जारी है. जिसमें ब्रोकेरेज फर्म्स ने राजेश गोपीनाथन के इस्तीफे पर हैरानी जताई है.

मॉर्गन स्टैनली की TCS पर राय

राजेश गोपीनाथन का TCS के CEO के तौर पर इस्तीफा चौंकाने वाला है और ये कंपनी के शेयर के लिए छोटी अवधि में गतिरोध पैदा कर सकता है. इस बदलाव के सुचारू रूप से और अच्छी तरह से होने की उम्मीद करते हैं, पिछले अनुभवों के आधार पर हमें लगता है कि शेयर के कमजोर प्रदर्शन की कोई संभावना नहीं है. कंपनी BFSI प्रमुख के रूप में के कृतिवासन की जगह किसी और की नियुक्ति करेगी, और ऐसी उम्मीद है कि वो कंपनी के अंदर से ही किसी को ये जिम्मेदारी देगी.

मॉर्गन स्टैनली ने TCS के लिए अपनी रेटिंग Equal-Weight रखते हुए टारगेट प्राइस 3,350 रुपये रखा है.

मोतीलाल ओसवाल की TCS पर राय

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में राजेश गोपीनाथन के इस्तीफे पर हैरानी जताई है, लेकिन ये भी साफ किया है कि इससे कंपनी के कामकाज पर असर पड़ने की संभावना नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है राजेश गोपीनाथन का इस्तीफा चौंकाने वाला है, उन्होंने अभी सिर्फ 6 साल ही कंपनी का नेतृत्व किया था और उम्मीद ये थी कि वो इसकी कमान लंबे समय तक थाम रखेंगे. इसके अलावा कंपनी के ग्रोथ ने हाल ही में इंफोसिस जैसी कंपनी को पीछे छोड़ दिया है, इससे लगता है कि इसने बाहरी दबावों को संभाला है, जिसमें डिजिटल डिलीवरी का ट्रांजिशन हो या कोविड का असर.

रिपोर्ट में कहा गया है कि IT सर्विसेज क्षेत्र में TCS हमारी टॉप पिक रहेगी और छोटी अवधि में गिरावट पर खरीदने का मौका होगा, टारगेट प्राइस 3,810 रुपये है.

TCS पर सिटी की राय

सिटी ने भी राजेश गोपीनाथन के इस्तीफे को चौंकाने वाला बताया है. सिटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये बाजार के लिए चौंकाने वाली घटना है, राजेश गोपीनाथ 6 साल से CEO की कमान संभाल रहे थे. उनके इस कार्यकाल के दौरान कंपनी के रेवेन्यू, मार्केट कैप और प्रॉफिट में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली.

रिपोर्ट में कहा गया है कि के कृतिवासन की नियुक्ति से निरंतरता बनी रहेगी और अगर अगर रणनीति में किसी तरह के बदलाव होता है तो उसका उत्सुकता के साथ इंतजार रहेगा.

TCS पर निर्मल बंग की राय

निर्मल बंग ने अपनी रिपोर्ट में राजेश गोपीनाथन के इस्तीफे को TCS स्टॉक के लिए भावनात्मक रूप से निगेटिव बताया है. हालांकि रिपोर्ट में ये कहा गया है कि कारोबार के नजरिए से देखें तो TCS गोपीनाथन के विदाई को सहन कर लेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि के कृतिवासन लो प्रोफाइल रहे हैं, लेकिन उन्हें उत्तराधिकारी के रूप में तैयार किया जा रहा है, ये हमें पता नहीं था. रिपोर्ट में कहा गया है कि TCS एक बेहतर कंपनी है, कृतिवासन के सामने डिमांड को छोड़कर ज्यादा बड़ी चुनौतियां नहीं हैं.

गोपीनाथन ने 6 साल के कार्यकाल में $10 बिलियन रेवेन्यू जोड़ा है जो कि शानदार है. TCS को इंडस्ट्री वैल्यूएशन बेंचमार्क के रूप में रखना जारी रखेंगे
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT