ADVERTISEMENT

Share Market Falling: इन चार कारणों से गिर रहा है शेयर बाजार, समझ लीजिए

इस हफ्ते के आखिर में मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक है. देखना होगा कि रिजर्व बैंक टैरिफ को लेकर क्या रुख अख्तियार करता है और ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला करता है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी12:43 PM IST, 03 Feb 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बजट से में टैक्स राहतों से सैलरीड क्लास के चेहरे पर भले ही थोड़ी मुस्कान आई हो, लेकिन शेयर बाजार का दर्द खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भारतीय बाजार लहूलुहान हैं, दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% की गिरावट के साथ ट्रेड करते हुए दिखे हैं. लेकिन ये गिरावट आ क्यों रही है, क्या है इसके पीछे वजह, चलिए देखते हैं.

डॉनल्ड ट्रंप ने लगाया टैरिफ

भारतीय बाजार की ये गिरावट डॉनल्ड ट्रंप के उस फैसले की देन है जिसकी वजह से दुनिया भर के बाजारों में एक घबराहट सी फैल गई है. ट्रंप ने अपने सबसे अहम ट्रेड पार्टनर्स कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगा दिया है, जो कि 4 फरवरी से लागू भी हो जाए. ट्रंप ने टैरिफ वॉर ने बाजार का मूड और सेंटीमेंट दोनों खराब कर दिया है, बाजार की इस बात की भी आशंका है कि ट्रंप का अगला कदम क्या होगा, क्या वो दूसरे देशों पर भी टैरिफ लादेंगे, क्योंकि उन्होंने यूरोपियन यूनियन को धमकी दे दी है.

रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी

ट्रंप के टैरिफ से डॉलर ताकतवर हुआ है, डॉलर इंडेक्स 109.84 की ऊंचाई पर पहुंच गया है, जबकि दूसरी तरफ रुपया जो कि साल 2024 में 2.8% तक पहले ही टूट चुका है, इस साल भी हालात बेहतर नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि रुपया सोमवार को खुलते ही पहली बार 87 के स्तर तक फिसल गया.

महंगाई बढ़ने का खतरा

बाजार को डर है कि टैरिफ वॉर की शुरुआत होने से पूरी दुनिया में एक बार फिर से महंगाई के बढ़ने का खतरा मंडरा सकता है. अगर महंगाई बढ़ी तो उसको नियंत्रित करने के लिए दुनिया भर के सेंट्रल बैंक्स एक बार फिर ब्याज दरों को बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं, दरों में कटौती का सिलसिला खत्म हो सकता है. इस आशंका से आगे भी बाजारों पर दबाव दिख सकता है. इस हफ्ते के आखिर में मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक है. देखना होगा कि रिजर्व बैंक टैरिफ को लेकर क्या रुख अख्तियार करता है और ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला करता है.

विदेशी निवेशकों का निकलना जारी

इस पूरे घटनाक्रम में विदेशी निवेशक भारत बाजार से अपना पैसा निकालने में लगे हुए हैं, जनवरी में FPIs ने करीब 82 हजार करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जो कि पिछले साल अक्टूबर मे 1.1 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली के बाद सबसे ज्यादा है. FPIs भारतीय बाजार से अब भी पैसा निकाल रहे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT