ADVERTISEMENT

एंटफिन सिंगापुर ने जोमैटो में बेची हिस्सेदारी, शेयर 1% से ज्यादा गिरा

जून 2024 तक कंपनी की जोमैटो में 4.24% हिस्सेदारी थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:18 AM IST, 20 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कई बड़े सौदों के बाद जोमैटो के शेयर में आज 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 20.7 लाख शेयर या 2.2% इक्विटी शेयरों का 10 बड़े डील्स में सौदा हुआ है.

ब्लूमबर्ग ने टर्म शीट को देखा है और उसके मुताबिक, एंटफिन सिंगापुर जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी 55.6 करोड़ डॉलर में बेचेगी. जून 2024 तक कंपनी की जोमैटो में 4.24% हिस्सेदारी थी.

टर्म शीट के मुताबिक शेयर 251.68 रुपये के फ्लोर प्राइस पर बेचे जाएंगे, जो कि मौजूदा भाव से 4% डिस्काउंट पर हैं. जिसमें सेलर के लिए 90 दिनों का लॉकिंग पीरियड रहेगा. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि गोल्डमैन सैक्स ग्रुप और मॉर्गन स्टेनली इस डील में प्लेसमेंट एजेंट्स रहेंगे.

NSE पर जोमैटो का शेयर इंट्राडे में 1.5% गिरकर 258.2 रुपये तक चला गया था. पिछले 12 महीनों में इस शेयर ने 189% और YTD आधार पर 109% का रिटर्न दिया है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 25 ने शेयर पर 'BUY' रेटिंग दी है, और तीन ने 'SELL' का सुझाव दिया है.

सोमवार को जोमैटो के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. कंपनी ने 280.90 रुपये का नया लाइफ टाइम हाई बनाया था.

दरअसल, UBS ने जोमैटो में BUY रेटिंग के साथ-साथ कंपनी के टारगेट प्राइस को रिवाइज किया, जिससे जोमैटो के शेयरों में 6% की तेजी देखने को मिली थी.

UBS ने 19 अगस्त के एक नोट में कहा है कि जोमैटो ने केवल क्विक कॉमर्स में मजबूत ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू ग्रोथ के साथ सकारात्मक रूप से शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि फूड डिलिवरी में भी 27% की ठोस ग्रोथ दर्ज की है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT