फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने सोमवार को QIP खोलने का ऐलान किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इसके लिए फ्लोर प्राइस ₹265.91/शेयर तय किया गया है. ये स्टॉक के मौजूदा बाजार भाव से करीब 2.8% नीचे है. इस QIP के जरिए कंपनी ने 8,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है.
एक्सचेंज फाइलिंग में जोमैटो ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ने 25 नवंबर, 2024 से इश्यू को खोलने की मंजूरी दे दी है. जोमैटो को 22 अक्टूबर को बोर्ड से QIP के जरिए 8,500 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली थी.
इस पैसे का इस्तेमाल डार्क स्टोर्स और वेयरहाउस खोलने में किया जाएगा, जिसके जरिए जोमैटो के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट का विस्तार किया जाएगा.
इसके अलावा जुटाए गए फंड के एक हिस्से का इस्तेमाल एडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग और ब्रैंडिंग इनीशिएटिव्स में भी किया जाएगा. साथ ही क्लाउड इंफ्रा समेत कंपनी की टेक इंफ्रा और क्षमताओं में भी इस निवेश का इस्तेमाल किया जाएगा.
QIP लॉन्च का ऐलान जोमैटो ने सोमवार का कारोबार बंद होने के बाद किया है. BSE सेंसेक्स में शामिल होने से उत्साहित निवेशकों ने सोमवार को जोमैटो में जमकर पैसा लगाया और इंट्राडे हाई में शेयर 7.6% तक चढ़ गया. कुल मिलाकर जोमैटो में सोमवार 3.45% की तेजी रही और शेयर 273.31 रुपये पर पहुंच गया. बता दें जोमैटो बेंचमार्क इंडेक्स में 23 दिसंबर से JSW स्टील की जगह लेगा.