ADVERTISEMENT

निफ्टी 50 की तुलना में निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स इस साल कर सकता है बेहतर परफॉर्म

चालू वित्त वर्ष यानी FY26 की शुरुआत से ही निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में 11.59% की बढ़त हुई है. जबकि इसी अवधि के दौरान निफ्टी 50 में सिर्फ 6.84% बढ़ा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:53 PM IST, 02 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय इक्विटी मार्केट (Indian Equity Market) में निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स इस साल बेहतर परफॉर्म कर सकता है. दूसरे शब्दों में निफ्टी मिडकैप 150 की तुलना में निफ्टी 50 इंडेक्स यानी बेंचमार्क इंडेक्स इस साल अंडरपरफॉर्म कर सकता है.

चालू वित्त वर्ष यानी FY26 की शुरुआत से ही निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में 11.59% की बढ़त हुई है. जबकि इसी अवधि के दौरान निफ्टी 50 में सिर्फ 6.84% बढ़ा है. पिछले वित्त वर्ष यानी FY25 में निफ्टी मिडकैप 150 ने निफ्टी 50 के 10.2% की तुलना में 16.81% का रिटर्न दिया था.

मिडकैप कंपनियां लगातार दिग्गजों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. निवेशकों भी मिडकैप पर ज्यादा दांव लगा रहे हैं. अनुमानों के मुताबिक, निफ्टी के मुनाफे में वित्तवर्ष 26 में सिर्फ 5% की ग्रोथ होने की उम्मीद है, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स का प्राइस-टू अर्निंग्स (P/E) रेश्यो 20 गुना हो जाएगा. ये पांच साल के एवरेज से अधिक है.

बाजार मिडकैप पर अधिक तेजी क्यों दिखा रहा है?

FY26 के लिए अनुमानों के मुताबिक, निफ्टी मिडकैप 150 के रेवेन्यू में 11.7%, EBITDA में 16.9% और मुनाफे में लगभग 21% की ग्रोथ होने की उम्मीद है. इसकी तुलना वित्तवर्ष 25 में रेवेन्यू में 8.5% की ग्रोथ, EBITDA में 8% की ग्रोथ और मुनाफे में 20.8% की ग्रोथ से की जा सकती है.

ये अलग अलग सेक्टर की कंपनियां जिनमें हो सकती है ग्रोथ

  • रियल एस्टेट: प्रेस्टीज एस्टेट्स, ओबेरॉय रियल्टी और गोदरेज प्रॉपर्टीज

  • हेल्थकेयर: मैक्स हेल्थकेयर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

  • कैपिटल गुड्स: हिताची एनर्जी, GE वर्नोवा, BHEL, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, APL अपोलो ट्यूब्स, वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जीज जैसी कंपनियों से क्षमता विस्तार के सहारे मजबूत नतीजे मिलने की उम्मीद है.

  • कंज्यूमर सर्विस: GMR एयरपोर्ट्स और PB फिनटेक ने उम्मीद जताई है.

  • फाइनेंशियल सर्विस: मुथूट फाइनेंस और BSE से मजबूत आय की उम्मीद है.

  • केमिकल: इस क्षेत्र में अब तक मंदी रही है, लेकिन लिंडे इंडिया और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के बेहतर प्रदर्शन करने का अनुमान है.

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स: कल्याण ज्वैलर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियां कंज्यूमर खर्च में ग्रोथ पर दांव लगा रही हैं.

  • IT: जहां फ्रंटलाइन IT में मंदी की उम्मीद है. वहीं मिडकैप स्पेस में कोफोर्ज सबसे आगे है.

  • ऑटो: EV और ICE दोनों सेक्टर में निवेश करने वाली सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स को वित्त वर्ष 26 में ग्रोथ की उम्मीद है.

इन कंपनियों से उम्मीद अनुमान पर आधारित है. हालांकि, सभी मिडकैप को अभी तक व्यापक विश्लेषक कवरेज नहीं मिला है. ये बदलने की उम्मीद है, क्योंकि अधिक ग्रोथ वाले मिडकैप कवरेज के अंतर्गत आते हैं. मिडकैप के लिए थ्रेसहोल्ड मार्केट कैप वर्तमान में लगभग 48,538 करोड़ रुपये (लगभग $5-6 बिलियन) से शुरू होता है, जिसमें पूरे मिडकैप की वैल्यू 86 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. बेहतर ग्रोथ के साथ मिडकैप बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं - बशर्ते वे उम्मीदों पर खरे उतरें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT