न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज को चलाने वाली कंपनी इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज इंक की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, NYSE आर्का इक्विटी एक्सचेंज पर ट्रेडिंग के घंटे रोजाना 22 घंटे तक बढ़ाने के लिए तैयार है.
प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'रेगुलेटरी मंजूरी के बाद बढ़ाए हुए घंटे में ट्रेडिंग होगी. छुट्टियों को छोड़कर, सभी सप्ताह के दिनों में ईस्टर्न टाइम जोन के अनुसार सुबह 1:30 बजे से रात 11:30 बजे तक कारोबार होगा' एक्सचेंज अमेरिकी रेगुलेटर से इसकी मंजूरी मांगेंगे.
NYSE Arca पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज है. यहां अमेरिका में लिस्टेड सभी शेयरों, ETF और क्लोज-एंड फंड्स पर 22 घंटे कारोबार हो सकेगा.
NYSE में मार्केट हेड केविन टायरेल ने कहा, 'NYSE की अमेरिकी इक्विटी ट्रेडिंग को दिन में 22 घंटे, सप्ताह में 5 दिन तक बढ़ाने से अमेरिकी कैपिटल मार्केट की ताकत और बढ़ेगी और ये दुनियाभर में हमारी लिस्टेड सिक्योरिटीज की बढ़ती मांग को दर्शाती है'.
उन्होंने ये भी कहा, 'अमेरिकी कैपिटल मार्केट में सबसे बड़े एक्सचेंज के रूप में, NYSE को लिस्टेड अमेरिकी कंपनियों और फंड्स के लिए एक्सचेंज बेस्ड ट्रेडिंग और दुनियाभर के टाइम जोन के निवेशकों के लिए ट्रेडिंग के मौके मुहैया कराने से बहुत खुशी मिल रही है.'
NYSE ने ये भी बताया कि वो बढ़ाए हुए ट्रेडिंग के घंटे पर रेगुलेटर SEC यानी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के पास कुछ नए नियमों को लागू करने की भी अर्जी देगा. हालांकि इन विस्तारित घंटों के दौरान NYSE आर्का हुए ट्रेड के लिए अभी डिपॉजिटरी ट्रस्टों और क्लियरिंग कॉरपोरेशंस की भी मंजूरी लेनी है.
भारत में भी एक्सजेंज ट्रेडिंग के घंटे बढ़ाने चाहते हैं. कई बार इस पर चर्चा हुई है, मगर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है. अगर दुनिया के सबसे बड़े पूंजी बाजार यानी अमेरिका में एक्सचेंज के इस फैसले को मंजूरी मिल जाती है तो भारतीय बाजारों पर एक बार फिर ट्रेडिंग के घंटे बढ़ाने का दबाव बढ़ेगा.