सीमेंट सेक्टर की बड़ी कंपनियों में शुमार अदाणी ग्रुप की कंपनी ACC ने सितंबर तिमाही में नतीजे पेश किए हैं. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 49% घटा है. कंपनी का मुनाफा 388 करोड़ से घटकर 200 करोड़ रुपये हो गया है.
हालांकि ACC की आय 4% बढ़ी है और 4,435 करोड़ से बढ़कर 4,614 करोड़ रुपये हो गई है. इसके साथ मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है और ये मार्जिन 12.4% से घटकर 9.5% हो गई है.
ACC का EBITDA भी 21% घटा है. अब ये 549 करोड़ से घटकर 436 करोड़ रुपये हो गया है.
ACC Q2 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 49% घटा, 388 करोड़ से घटकर 200 करोड़ रुपये
आय 4% बढ़ी, 4,435 करोड़ से बढ़कर 4,614 करोड़ रुपये
EBITDA 21% घटा, 549 करोड़ से घटकर 436 करोड़ रुपये
मार्जिन 12.4% से घटकर 9.5%
ACC का कहना है कि भारतीय सीमेंट उद्योग को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में डिमांड में सुधार की उम्मीद है. डिमांड में ये ग्रोथ निर्माण और आवास गतिविधि में मानसून के बाद की तेजी से प्रेरित होने की संभावना है. ACC ने सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने को डिमांड में ग्रोथ का मुख्य कारण बताया है.