IT कंपनी एक्सेंचर Plc (Accenture Plc) ने Q4 के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का प्रॉफिट $1.41 बिलियन से बढ़कर $1.72 बिलियन हो गया है. वहीं, रेवेन्यू 2.6% बढ़कर $16.41 बिलियन हो गया ($16.39 बिलियन का अनुमान था) है.
कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन की बात करें तो इसमें भी इजाफा देखने को मिला है. ऑपरेटिंग मार्जिन 12% से बढ़कर 14.3% हो गया है.
कंपनी ने FY25 के लिए रेवेन्यू 3-6% ग्रोथ का अनुमान जताया है. इस अवधि के दौरान कंपनी की अर्निंग/शेयर 12.55 डॉलर से 12.91 डॉलर के बीच रह सकती है.
एक्सेंचर को 2024 की तुलना में अर्निंग/ शेयर में 10-13% की बढ़ोतरी का अनुमान है. 2025 में अर्निंग/ शेयर करीब 5-8% बढ़ सकती है. एक्सेंचर को FY25 में ऑपरेटिंग मार्जिन 15.6% से 15.8% रहने का अनुमान है.
Accenture Q4 नतीजे (YoY)
प्रॉफिट $1.41 बिलियन से बढ़कर $1.72 रहा
रेवेन्यू 2.6% बढ़कर $16.41 बिलियन रहा ($16.39 बिलियन का अनुमान था)
ऑपरेटिंग मार्जिन 12% से बढ़कर 14.3% रहा
2025 के लिए अनुमान
रेवेन्यू ग्रोथ 3% से 6% रहने का अनुमान
ऑपरेटिंग मार्जिन 15.6% से 15.8% रहने का अनुमान
कंपनी की Q4 में ऑपरेटिंग मार्जिन 15% रही है. ऑपरेटिंग मार्जिन में 130 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने इस तिमाही के लिए जनरेटिव AI की नई बुकिंग $1 बिलियन और FY24 के लिए $3 बिलियन रिकॉर्ड की है.
कंपनी ने $1.48/शेयर का तिमाही कैश डिविडेंड घोषित किया है और एडिशनल शेयर रीपरचेज में $4 बिलियन को मंजूरी दी है.