ADVERTISEMENT

Accenture Q4 Results: मुनाफा अनुमान से अधिक; 2025 तक रेवेन्यू में 3-6% की बढ़ोतरी का अनुमान

एक्सेंचर ने FY25 के लिए रेवेन्यू 3-6% ग्रोथ का अनुमान जताया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:09 PM IST, 26 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

IT कंपनी एक्सेंचर Plc (Accenture Plc) ने Q4 के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का प्रॉफिट $1.41 बिलियन से बढ़कर $1.72 बिलियन हो गया है. वहीं, रेवेन्यू 2.6% बढ़कर $16.41 बिलियन हो गया ($16.39 बिलियन का अनुमान था) है.

कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन की बात करें तो इसमें भी इजाफा देखने को मिला है. ऑपरेटिंग मार्जिन 12% से बढ़कर 14.3% हो गया है.

कंपनी ने FY25 के लिए रेवेन्यू 3-6% ग्रोथ का अनुमान जताया है. इस अवधि के दौरान कंपनी की अर्निंग/शेयर 12.55 डॉलर से 12.91 डॉलर के बीच रह सकती है.

एक्सेंचर को 2024 की तुलना में अर्निंग/ शेयर में 10-13% की बढ़ोतरी का अनुमान है. 2025 में अर्निंग/ शेयर करीब 5-8% बढ़ सकती है. एक्सेंचर को FY25 में ऑपरेटिंग मार्जिन 15.6% से 15.8% रहने का अनुमान है.

Accenture Q4 नतीजे (YoY)

  • प्रॉफिट $1.41 बिलियन से बढ़कर $1.72 रहा

  • रेवेन्यू 2.6% बढ़कर $16.41 बिलियन रहा ($16.39 बिलियन का अनुमान था)

  • ऑपरेटिंग मार्जिन 12% से बढ़कर 14.3% रहा

2025 के लिए अनुमान

  • रेवेन्यू ग्रोथ 3% से 6% रहने का अनुमान

  • ऑपरेटिंग मार्जिन 15.6% से 15.8% रहने का अनुमान

कंपनी की Q4 में ऑपरेटिंग मार्जिन 15% रही है. ऑपरेटिंग मार्जिन में 130 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने इस तिमाही के लिए जनरेटिव AI की नई बुकिंग $1 बिलियन और FY24 के लिए $3 बिलियन रिकॉर्ड की है.

कंपनी ने $1.48/शेयर का तिमाही कैश डिविडेंड घोषित किया है और एडिशनल शेयर रीपरचेज में $4 बिलियन को मंजूरी दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT