ADVERTISEMENT

Adani Energy Solutions Q4 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 79% से ज्यादा बढ़कर 647 करोड़ रुपये हुआ

मार्जिन 33.26% से बढ़कर 35.3% रहा जो कि 204 bps का उछाल है
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:38 PM IST, 24 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस (Adani Energy Solutions Ltd.) ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 79% से ज्यादा बढ़ा है और चौथी तिमाही में ये पिछले साल के 361.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 647.15 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YOY)

  • मुनाफा 79.04% बढ़कर 647.15 करोड़ रुपये रहा, पिछली बार 361.44 करोड़ था (ब्लूमबर्ग अनुमान: 310 करोड़ रुपये)

  • आय 35.43% बढ़कर 6,374.58 करोड़ रुपये रही, पिछली बार 4706.85 करोड़ रुपये थी (ब्लूमबर्ग अनुमान: 5,440 करोड़ रुपये)

  • Ebitda 43.77% बढ़कर 2,250.8 करोड़ रुपये रहा, पिछली बार 1,565.52 करोड़ रुपये था (ब्लूमबर्ग अनुमान: 1,832 करोड़ रुपये)

  • मार्जिन 33.26% से बढ़कर 35.3% रहा, 204 bps का उछाल (अनुमान: 33.7%)

नतीजों को किन फैक्टर्स से मिला सपोर्ट

Q4FY25 में अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस की आय में 35% की बढ़ोतरी इसके सभी सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन की वजह से है -

  • ट्रांसमिशन: 36.4% बढ़कर 2,246.7 करोड़ रुपये

  • डिस्ट्रीब्यूशन: 21.4% बढ़कर 2,907.17 करोड़ रुपये

  • ट्रेडिंग: 3 गुना बढ़कर 378.28 करोड़ रुपये

    इस मजबूत आय बढ़ोतरी के साथ-साथ अन्य खर्चों में 37% की गिरावट ने एबिटा ग्रोथ और मार्जिन को बढ़ाने में मदद की

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT