ADVERTISEMENT

Adani Enterprises Earnings: FY24 में 38% बढ़ा कंपनी का मुनाफा

अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा पिछले साल (वित्त वर्ष) के 2,421.6 करोड़ से बढ़कर 3,335.27 करोड़ रुपये हो गया है
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:43 PM IST, 02 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा FY24 में 38% बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा पिछले साल (वित्त वर्ष) के 2,421.6 करोड़ से बढ़कर 3,335.27 करोड़ रुपये हो गया है. इस वित्त वर्ष में कंपनी की आय 96,421 करोड़ रुपये रही है.

अदाणी एंटरप्राइजेज FY24 नतीजे

  • मुनाफा 37.73% बढ़ा, 2,421.6 करोड़ से बढ़कर 3,335.27 करोड़ रुपये

  • आय 96,421 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29% बढ़ा, 9,155 करोड़ से बढ़कर 11,779 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.17% से बढ़कर 12.21%

बिजनेस और ऑपरेशनल अपडेट्स

अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज इकोसिस्टम

FY24 में मॉड्यूल बिक्री सालाना आधार पर 110% बढ़ी, 1,275 MW से बढ़कर 2,679 MW

सोलर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में कंपनी ने 2 GW की क्षमता वाला भारत का पहला बड़ा मोनोक्रिस्टलाइन इनगोट और वेफर यूनिट (large-sized monocrystalline ingot and wafer unit) और 2 GW का टॉपकॉन सेल लाइन (TopCon Cell line) को चौथी तिमाही में कमीशन किया

विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरिंग स्पेस में कंपनी के पास फिलहाल 254 टर्बाइन सेट्स का ऑर्डर है

अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग

FY24 में एयर पैसेंजर ट्रैफिक सालाना आधार पर 19% बढ़कर 74.4 मिलियन से 88.6 मिलियन हुआ. कंपनी ने चौथी तिमाही में 10 नए रूट्स, 7 नए एयरलाइंस और 18 नए फ्लाइट्स भी जोड़े.

AdaniConnex (डेटा सेंटर बिजनेस)

कंपनी का डेटा सेंटर ऑर्डरबुक बढ़कर 250 मेगावाट्स के ऊपर पहुंच गया है. कंपनी के स्टेटमेंट के मुताबिक नोएडा डेटा सेंटर के कंस्ट्रक्शन का काम 81% पूरा हो चुका है जबकि हैदराबाद डेटा सेंटर के फेज-1 का काम 88% हो चुका है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT