ADVERTISEMENT

Adani Enterprises Q2 Results: कंपनी ने पेश किए शानदार नतीजे, मुनाफा 6 गुना बढ़ा; आय भी 16% बढ़ी

अदाणी एंटरप्राइजेज के मुनाफे में सितंबर तिमाही में 6 गुने का जबरदस्त उछाल आया है और ये 333 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,989 करोड़ रुपये हो गया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:07 PM IST, 29 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने Q2,FY25 के शानदार नतीजे जारी किए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है.

सालाना आधार पर AEL का मुनाफा 6 गुना उछाल के साथ 333 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,989 करोड़ रुपये हो गया है. अदाणी एंटरप्राइजेज के EBIDTA में 55% की शानदार ग्रोथ दिखी है, ये 2,430 करोड़ से बढ़कर 3,766 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं कंपनी की आय में भी 12.5% की बढ़त दर्ज की गई है. सितंबर तिमाही में कंपनी को 22,608 करोड़ रुपये की आय हुई, पिछले साल दूसरी तिमाही में 19,546 करोड़ रुपये की आय हुई थी. बात करें EBITDA मार्जिन की तो ये 12.4% से बढ़कर 16.7% पर पहुंच गया है.

अदाणी एंटरप्राइजेज Q2 नतीजे (Cons, YOY)

  • मुनाफा 6 गुना बढ़ा, 333 करोड़ से बढ़कर 1,989 करोड़ रुपये

  • आय 16% बढ़ी, 19,546 करोड़ से बढ़कर 22,608 करोड़ रुपये

  • EBITDA 55% बढ़ा, 2,430 करोड़ से बढ़कर 3,766 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12.4% से बढ़कर 16.7%

Q2 में अदाणी एंटरप्राइजेज के कुछ बड़े फैसले

  1. बोर्ड ने बॉन्ड के जरिए 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है

  2. अपने फूड FMCG के डीमर्जर को और फिर उसके अदाणी विल्मर (AWL) में मर्जर करने वाली योजना को वापस लेगी.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने क्या कहा?

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) लॉजिस्टिक्स, एनर्जी ट्रांजिशन और इनके आसपास के क्षेत्रों में निवेश करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जो देश की आर्थिक ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण हैं. इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग छमाही प्रदर्शन का नेतृत्व अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज (ANIL) और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (AAHL) ने किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT