अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने मार्च तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 137% बढ़ा है, वहीं आय में भी 26% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 304 करोड़ से बढ़कर 722 करोड़ रुपये हो गया है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 719 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था
आय भी इस तिमाही में 24,866 करोड़ से बढ़कर 31,346 करोड़ रुपये हो गई है. इसके साथ ही मार्च तिमाही में मार्जिन में दोगुना से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. मार्जिन 5.08% से बढ़कर 11.44% हो गया है.
मुनाफा 304 करोड़ से बढ़कर 722 करोड़ रुपये (719 करोड़ का अनुमान था)
आय 24866 करोड़ से बढ़कर 31346 करोड़ रुपये
EBITDA 1262 करोड़ से बढ़कर 3587 करोड़ रुपये (1,943 करोड़ का अनुमान था)
मार्जिन 5.08% से बढ़कर 11.44%
नतीजों पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, 'एक बार फिर, अदाणी एंटरप्राइजेज न केवल भारत के सबसे सफल बिजनेस इनक्यूबेटर के रूप में, बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में दुनिया के सबसे सफल बिजनेस के तौर पर सबकी उम्मीदों पर खरा उतरा है'.
बीते साल के नतीजों से अदाणी ग्रुप के मजबूत ऑपरेशनल और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस का साफ सबूत मिलता है. ये असाधारण नतीजे ये भी दिखाते हैं कि क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस को बनाने में कंपनी का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है.गौतम अदाणी, चेयरमैन, अदाणी ग्रुप
ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आगे कहा, 'बीते साल के नतीजों से अदाणी ग्रुप के मजबूत ऑपरेशनल और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस का साफ सबूत मिलता है. ये असाधारण नतीजे ये भी दिखाते हैं कि क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस को बनाने में कंपनी का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है'.
अदाणी ग्रुप का फोकस गवर्नेंस, कंप्लायंस, परफॉर्मेंस और कैश फ्लो जेनरेशन पर जारी रहेगा: गौतम अदाणी, चेयरमैन, अदाणी ग्रुप
गुरुवार को नतीजों के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर BSE पर 3.85% के शानदार उछाल के साथ 1909 रुपये के भी पार निकल गया.