ADVERTISEMENT

Adani Green Energy Q1 Results: अच्छे ऑपरेटिंग मार्जिन के दम पर मुनाफा 51% बढ़ा

कंपनी के मार्जिन में जोरदार उछाल आया है, ये 57.9% से बढ़कर 95.6% हो गया है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी02:36 PM IST, 31 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd.) का FY24 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट YoY आधार पर 50.9% बढ़कर 323 करोड़ रुपये हो गया है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही नेट प्रॉफिट 214 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू भी YoY 33% बढ़कर 2176 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ये 1635 करोड़ रुपये था.

अदाणी ग्रीन एनर्जी Q1FY24 (कंसो. YoY)

रेवेन्यू 33% बढ़कर 2176 करोड़ रुपये

नेट प्रॉफिट 50.9% बढ़कर 323 करोड़ रुपये

EBITDA 119.5% बढ़कर 2081 करोड़ रुपये

मार्जिन 57.9% से बढ़कर 95.6%

कंपनी के मार्जिन में जोरदार उछाल आया है, ये 57.9% से बढ़कर 95.6% हो गया है.

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक रेवेन्यू, एबिटा और कैश प्रॉफिट में मजबूत ग्रोथ, जो साल-दर-साल 55% बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये हो गई, मुख्य रूप से पिछले एक साल में 2,516 मेगावाट की क्षमता में बढ़ोतरी की वजह से है.

कंपनी ने कहा कि बेहतर ऑपरेशंस और मेनटेनेंस प्रैक्टिस के कारण एबिटा मार्जिन बढ़ा, जिससे कंपनी को कम O&M लागत पर उच्च बिजली उत्पादन हासिल करने में मदद मिली.

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन से कामुथी में 47 मेगावाट ऑपरेटिंग सोलर प्रोजेक्ट के लिए 5.1 रुपये प्रति यूनिट के बजाय 7.01 रुपये प्रति यूनिट के पावर परचेज एग्रीमेंट के टैरिफ को बहाल करने के लिए एक ऑर्डर मिला है.

कंपनी ने कहा कि इसकी वजह से 103 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी और 14 करोड़ रुपये की रेकरिंग बढ़ोतरी हर साल देखने को मिलेगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT