ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रीन एनर्जी का एक और कीर्तिमान; Q4 में Ebitda 35% उछला, FY25 में 1 बिलियन डॉलर के पार

चौथी तिमाही में अदाणी ग्रीन की आय 2,527 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 3073 करोड़ रुपये हो गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:25 PM IST, 28 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रीन एनर्जी की उपलब्धियों में एक नया तमगा जुड़ गया है. सोमवार को अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अपनी तिमाही नतीजे जारी किए, जिसके मुताबिक कंपनी का Ebitda वित्त वर्ष 2024-25 में 1 बिलियन डॉलर के पार चला गया है, जो कि एक नया कीर्तिमान है.

चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA 35% बढ़ा है और इस बार ये 1,811 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,453 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने चौथी तिमाही में 91% और पूरे वित्त वर्ष में 91.7% का EBITDA मार्जिन हासिल किया है.

पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए Ebitda करोड़ रुपये रहा है, जो कि वित्त वर्ष 2024 में 7,222 करोड़ रुपये था, यानी 22% का उछाल दर्ज किया गया.

कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो आय में 21.6% की शानदार बढ़त रही है. सालाना आधार पर Q4 में 2,527 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,073 करोड़ रुपये रही है. वहीं, अदाणी ग्रीन का मुनाफा 23.5% बढ़ा है. अब ये 310 करोड़ रुपये से बढ़कर 383 करोड़ रुपये हो गया, जो कि कुल 23.5% का उछाल है.

अदाणी ग्रीन Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 21.6% बढ़ी, 2,527 करोड़ रुपये से बढ़कर 3073 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 23.5% बढ़ा, 310 करोड़ रुपये से बढ़कर 383 करोड़ रुपये

  • EBITDA 35% बढ़ा, 1,811 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,453 करोड़ रुपये

ऑपरेशनल रीन्युएबल एनर्जी कैपिसिटी बढ़ी

अदाणी ग्रुप की शाखा की ऑपरेशनल रीन्युएबल एनर्जी कैपिसिटी वित्त वर्ष 2025 में साल-दर-साल 30% बढ़कर 14.2 गीगावाट हो गई, जो भारत में सबसे ज्यादा बनी हुई है. फर्म ने वित्त वर्ष के दौरान 3.3 गीगावाट की ग्रीनफील्ड ग्रोथ भी दर्ज की है. जो किसी भी रीन्युएबल एनर्जी कंपनी की ओर से "भारत में अब तक की सबसे अधिक" है.

एक प्रेस रिलीज के मुताबिक अदाणी ग्रीन एनर्जी ने वित्त वर्ष 2025 में राष्ट्रव्यापी उपयोगिता-स्तरीय सोलर एनर्जी में 16% और विंड एनर्जी इंस्टॉलेशन में 14% का योगदान दिया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लक्ष्य से पहले पूरे ऑपरेशनल पोर्टफोलियो के लिए वॉटर पॉजिटिविटी हासिल कर ली है.

महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे: सागर अदाणी

अदाणी ग्रीन एनर्जी के नतीजों पर कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अदाणी ने कहा, 'हम भारत के रीन्युएबल एनर्जी सेक्टर की ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, ये वित्तवर्ष 2025 में हमारी ऐतिहासिक 3.3 गीगावाट ग्रीनफील्ड कैपिसिटी की ग्रोथ में भी दिखता है. हमने देश के सोलर एनर्जी में 16% और विंड एनर्जी में 14% का योगदान दिया है. हमारी ग्रोथ बड़े पैमाने पर रीन्युएबल एनर्जी के लिए नए मानक स्थापित करता है. हम 2029 तक गुजरात के खावड़ा में 30 गीगावाट का दुनिया का सबसे बड़ा रीन्युएबल एनर्जी प्लांट विकसित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जिसने निर्माण शुरू होने के दो साल के भीतर 4.1 गीगावाट सौर और विंड कैपिसिटी का ऑपरेशन शुरू कर दिया है.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT