ADVERTISEMENT

Adani Ports Q2 Results: ऊंचे कार्गो वॉल्यूम से आय 28% बढ़कर 6,646 करोड़ रुपये पहुंची

सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4% बढ़कर 1,748 करोड़ रुपये रहा है, ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट्स का अनुमान 2,070 करोड़ रुपये का था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:42 PM IST, 09 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Adani Ports and Special Economic Zone Ltd. Results: कार्गो वॉल्‍यूम बढ़ने से वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ की आय बढ़ गई है.

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) की सितंबर तिमाही में आय 28% बढ़कर 6,646 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि ब्लूमबर्ग एनालिस्ट्स का अनुमान 6,214 करोड़ रुपये था. यानी आय अनुमान से बेहतर आई है.

सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4% बढ़कर 1,748 करोड़ रुपये रहा है, ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट्स का अनुमान 2,070 करोड़ रुपये का था.

अदाणी पोर्ट्स SEZ Q2 FY24 कंसोलिडेटेड (YoY)

  • मुनाफा 4% बढ़कर 1,748 करोड़ रुपये (2,070 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 27.6% बढ़कर 6,646.41 करोड़ रुपये (6,214 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 24.4% बढ़कर 3,880.5 करोड़ रुपये (3,765 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA मार्जिन 63.63% से गिरकर 58.38% (60.60% का अनुमान था)

सितंबर को खत्म हुए 6 महीने में अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम 14% बढ़कर 202.6 मिलियन टन रहा है, इसमें कंटेनर ग्रोथ 18%, क्रूड को छोड़कर लिक्विड ग्रोथ 21% और ड्राई बल्क ग्रोथ 10% रही है.

अदाणी पोर्ट्स CEO करण अदाणी ने कहा कि ये शानदार प्रदर्शन हमारे पोर्ट्स पर ऑपरेशन क्षमताओं में सुधार के साथ-साथ कार्गो वॉल्यूम में सालाना 14% की ग्रोथ की वजह से था, जिसकी वजह से हमारे घरेलू पोर्ट्स का EBITDA वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही के दौरान 220bps YoY बढ़कर 72% हो गया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT