अदाणी ग्रुप की गैस कारोबार से जुड़ी कंपनी, अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के मुनाफे में 15% का उछाल देखने को मिला है.
आय और वॉल्यूम में अच्छी ग्रोथ के सहारे कंपनी का मुनाफा 15% बढ़कर 172.7 करोड़ रुपये हो गया है. पिछली तिमाही में कंपनी को 150.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) बिक्री के वॉल्यूम में 3% कमी देखने को मिली वहीं कॉम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) की बिक्री में 20% का उछाल देखने को मिला.
मुनाफा 15% बढ़ा, 150.2 करोड़ से बढ़कर 172.7 करोड़ रुपये
आय 3.8% बढ़ी, 1056.1 करोड़ से बढ़कर 1095.6 करोड़ रुपये
EBITDA 13% बढ़ा, 247.7 करोड़ से बढ़कर 279.9 करोड़ रुपये
मार्जिन 23.5% से बढ़कर 25.6%
अन्य अहम आंकड़े (H1FY24, स्टैंडअलोन)
23 नए CNG स्टेशन जोड़े गए, कुल स्टेशंस की संख्या बढ़कर 483
PNG होम कस्टमर्स की कुल संख्या 7.56 लाख, 51,801 नए घर जोड़े गए
इंडस्ट्रियल और कमर्शियल PNG कनेक्शंस बढ़कर 7,849, कुल 414 नए कंज्यूमर जोड़े गए
CNG और PNG वॉल्यूम (Combined) 9% बढ़कर 409 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर्स/प्रति दिन
नतीजों के पहले अदाणी टोटल गैस का शेयर BSE पर 0.11% की हल्की बढ़त के साथ 564.30 पर बंद हुआ.