ADVERTISEMENT

Adani Wilmar Q1 Results: 313.2 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट के साथ अनुमान से बेहतर रहे नतीजे

ब्लूमबर्ग के एनालिस्‍ट्स ने 170.5 करोड़ रुपये के प्रॉफिट का अनुमान लगाया था, जबकि नतीजा उससे कहीं ज्‍यादा बेहतर रहा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:49 PM IST, 29 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी विल्मर (Adani Wilmar Ltd.) ने FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. ऑपरेशनल प्रॉफिटैबिलिटी में करीब 4 गुना सुधार की बदौलत कंपनी ने जून तिमाही में अनुमान से बेहतर प्राॅफिट हासिल किया है.

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, फॉर्च्यून कुकिंग ऑयल बनाने वाली इस कंपनी ने जून तिमाही में 313.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 78.92 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

ब्लूमबर्ग के एनालिस्‍ट्स ने 170.5 करोड़ रुपये के प्रॉफिट का अनुमान लगाया था, जबकि नतीजा उससे कहीं ज्‍यादा बेहतर रहा.

अदाणी विल्मर Q1 रिजल्‍ट्स (कंसो, YoY)

  • आय 9.59% बढ़कर 14,168.5 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 14,332 करोड़ रुपये)

  • EBITDA 374.5% बढ़कर 618.78 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 447.8 करोड़ रुपये)

  • मार्जिन 333 बेसिस प्‍वाइंट बढ़कर 4.36% (ब्लूमबर्ग अनुमान: 3.1%)

  • 78.92 करोड़ के घाटे के मुकाबले नेट प्रॉफिट 313.2 करोड़ रुपये रहा (ब्लूमबर्ग अनुमान: 170.5 करोड़ रुपये)

पहली तिमाही में क्‍या खास रहा?

  • FY25 की पहली तिमाही में 313 करोड़ रुपये के सबसे अधिक (Highest-Ever) PAT के साथ मुनाफे पर प्रदर्शन शानदार रहा. इसमें 500% से ज्‍यादा की ग्रोथ दर्ज की गई.

  • फूड ऑयल की कीमतें स्थिर रहने के कारण EBITDA 619 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का सबसे अधिक (Highest-Ever) है. और ये पिछले वर्ष की तुलना में 375% ज्‍यादा है.

  • वॉल्यूम और रेवेन्यू पर 12% और 10% की डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई, जिसकी बदौलत कुल आय 14,169 करोड़ रुपये रही.

  • फूड ऑयल सेगमेंट ने 12% की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की और ये 1 मिलियन मीट्रिक टन को पार कर गया.

  • फूड और FMDCG की बिक्री 1,500 करोड़ रुपये को पार कर गई, जिसमें 42% की अंडरलाइंग वॉल्यूम ग्रोथ हुई

मजबूत तिमाही साबित हुआ अप्रैल-जून

अदाणी विल्मर के MD और CEO अंग्शु मलिक ने कहा, 'ब्रैंडेड स्टेपल्‍स की ओर कंज्‍यूमर्स का रुझान बढ़ा है, जिसका कंपनी को भरपूर लाभ मिल रहा है. फूड ऑयल और FMCG, दोनों सेक्‍टर्स में डबल डिजिट ग्रोथ के साथ हमारे लिए ये एक और मजबूत तिमाही साबित हुई है.'

खाद्य तेल की कीमतों में स्थिरता हमारे व्यवसाय के लिए शुभ संकेत है, जिससे हमें पिछली तीन तिमाहियों में मजबूत प्रॉफिट कमाने में मदद मिली है. हमारे विश्वसनीय ब्रैंड, फॉर्च्यून के साथ, हम क्षेत्रीय ब्रैंड्स से मार्केट शेयर में निरंतर ग्रोथ की उम्‍मीद करते हैं. हमारे फूड प्रॉडक्‍ट, भारतीय घरों में महत्वपूर्ण पैठ बना रहे हैं और हम अपने फूड ऑयल नेटवर्क के माध्यम से अपने फूड डिस्ट्रिब्‍यूशन को बढ़ाकर इस बिग डिमांड को पूरा करने की योजना बना रहे हैं.
अंग्‍शु मलिक, MD और CEO, अदाणी विल्मर

उन्‍होंने कहा, 'हमारे समर्पित HORECA डिस्ट्रिब्‍यूशन चैनल को लॉन्च करने के बाद, 2 साल से भी कम समय में, हमने पिछले 12 महीने के आधार पर 500 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू पार कर लिया है और Q1 में साल-दर-साल 90% की ग्रोथ हासिल की है.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT