अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी की आय 11.6% बढ़ी है और ये 8,785 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,802 करोड़ रुपये हो गई है.
एक्सचेंच फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9% घटा है. अब ये 1,051 करोड़ रुपये से घटकर 956 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये/ शेयर के अंतिम डिविडेंट का भी प्रस्ताव दिया है.
अगर कंपनी की आय की बात करें तो ये 11.6% बढ़ी है ये 8,785 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,802 करोड़ रुपये हो गयी है.
आय 11.6% बढ़ी, 8,785 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,802 करोड़ रुपये रही
मुनाफा 9% घटा, 1,051 करोड़ रुपये से घटकर 956 करोड़ रुपये
EBITDAE 12% बढ़ा, 1,590 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,781 करोड़ रुपये
मार्जिन 18.1% से बढ़कर 18.2%,