ADVERTISEMENT

Asian Paints Q2 Results: मुनाफे में 53% का उछाल, आय में सपाट ग्रोथ

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी को 1,266.86 करोड़ रुपये के मुनाफे और 9,011.31 करोड़ रुपये का अनुमान था
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी02:14 PM IST, 26 Oct 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पेंट बनाने वाली निफ्टी कंपनी, एशियन पेंट्स ने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 53.31% का उछाल देखने को मिला है. हालांकि आय में ग्रोथ सपाट रही है और ये सिर्फ 0.24% बढ़ी है.

दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 803.83 करोड़ से बढ़कर 1232.39 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं आय 8457.57 करोड़ से बढ़कर 8478.57 करोड़ रुपये हो गई है.

बता दें कि ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी को 1,266.86 करोड़ रुपये के मुनाफे और 9,011.31 करोड़ रुपये का अनुमान था

एशियन पेंट्स Q2 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 53.31% बढ़ा, 803.83 करोड़ से बढ़कर 1232.39 करोड़ रुपये (1,266.86 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 0.24% बढ़ी, 8457.57 करोड़ से बढ़कर 8478.57 करोड़ रुपये (9,011.31 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 39.79% बढ़ा, 1227.7 करोड़ से बढ़कर 1716.23 करोड़ रुपये (1856.84 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 14.51% से बढ़कर 20.24% (20.6% का अनुमान था)

नतीजों के बाद एशियन पेंट्स का शेयर BSE पर दोपहर 2 बजे 2.68% की गिरावट के साथ 2979 पर कारोबार करता हुआ दिखा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT