ADVERTISEMENT

Asian Paints Q3 Results: अनुमान से कमजोर रहे नतीजे, मुनाफा 6% बढ़कर 1,072 करोड़ रुपये (YoY)

मॉनसून सीजन के बढ़ने से फेस्टिव डिमांड पर असर हालांकि इनपुट कॉस्ट घटने से एशियन पेंट्स के मार्जिन में सुधार हुआ है
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी02:52 PM IST, 19 Jan 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स के दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 6% बढ़कर 1,072 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. ब्लूमबर्ग के 13 एनालिस्ट के पोल में 1,217 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान था. आय में भी करीब 1% की ग्रोथ देखने को मिली. पिछले साल दिसंबर के मुकाबले इस साल दिसंबर तिमाही में आय 8,527 करोड़ से बढ़कर 8,637 करोड़ रुपये पर पहुंची है. आय के लिए ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 9,685 करोड़ रुपये का अनुमान था.

एशियन पेंट्स कंसो. Q3 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 6% बढ़कर 1,072 करोड़ रुपये (1,217 करोड़ रुपये अनुमान था)

  • आय 1% बढ़कर 8,637 करोड़ रुपये (9,685 करोड़ रुपये अनुमान था)

  • EBITDA 4% बढ़कर 1,611 करोड़ रुपये (1,803 करोड़ रुपये अनुमान था)

  • मार्जिन 18.1% से बढ़कर 18.7% (18.6% का अनुमान था)

पिछले साल के मुकाबले ऊंची कीमतों और बेस के कारण घरेलू डेकोरेटिव कारोबार के वॉल्यूम और वैल्यू सेल्स डिलिवरी में इस तिमाही सपाट ग्रोथ रही. पीक फेस्टिव सीजन में अक्टूबर तक मॉनसून जारी रहने के कारण रिटेल कारोबार पर असर दिखा. लेकिन नवंबर और दिसंबर में डिमांड तेजी से बढ़ी जिसकी वजह से दिसंबर में डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल की. कच्चे माल की लागत (Raw Material Cost) घटने से सालाना आधार पर मार्जिन में काफी सुधार देखने को मिला.
अमित सिंघल, MD और CEO, एशियन पेंट्स

नतीजों के बाद एशियन पेंट्स का शेयर BSE पर दोपहर 2:25 बजे 2.29% की गिरावट के साथ 2,878 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT