Axis Bank Q4 Results: AXIS बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. नतीजे मिलेजुले रहे हैं. हालांकि नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) में कुछ कमी आई है. AXIS बैंक का नेट प्रॉफिट 0.2% घटकर 7,118 करोड़ रुपए रहा है. पिछले साल चौथी तिमाही में ये 7,130 करोड़ रुपए था.
इसके अलावा नेट इंटरेस्ट इनकम की बात करें तो ये अनुमान से कम 13,811 करोड़ रुपए रही है. अनुमानित नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 14,008 करोड़ रुपए थी. बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़ा है. ये 10,536 करोड़ रुपए से बढ़कर 10,752 करोड़ रुपए हो गया है. यानी बैंक खर्चों को कम करने में सफल रहा है.
ग्रॉस NPA (Gross NPA) पिछले साल की तुलना में घटा है. 1.46% से घटकर 1.28% पर ग्रॉस NPA रहा. साथ में नेट एनपीए (Net NPA) में भी गिरावट है. साल दर साल की तुलना में ये 0.35% से 0.33% पर आ गया है.
नेट प्रॉफिट 0.2% घटकर 7,118 करोड़ रुपए
नेट इंटरेस्ट इनकम 13,811 करोड़ रुपए रही
ग्रॉस NPA 1.46% से घटकर 1.28% (QoQ)
नेट NPA 0.35% से 0.33% (QoQ)
ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10,536 करोड़ रुपए से ये 10,752 करोड़ रुपए