ADVERTISEMENT

Axis Bank Q4 Results: ज्यादा प्रोविजन से घटा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में दिखा सुधार

Axis Bank Q4 Results: कंपनी ने ज्यादा प्रोविजन किया है, जिसकी वजह से मुनाफे में कमी देखी गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:00 PM IST, 24 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Axis Bank Q4 Results: AXIS बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. नतीजे मिलेजुले रहे हैं. हालांकि नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) में कुछ कमी आई है. AXIS बैंक का नेट प्रॉफिट 0.2% घटकर 7,118 करोड़ रुपए रहा है. पिछले साल चौथी तिमाही में ये 7,130 करोड़ रुपए था.

इसके अलावा नेट इंटरेस्ट इनकम की बात करें तो ये अनुमान से कम 13,811 करोड़ रुपए रही है. अनुमानित नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 14,008 करोड़ रुपए थी. बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट बढ़ा है. ये 10,536 करोड़ रुपए से बढ़कर 10,752 करोड़ रुपए हो गया है. यानी बैंक खर्चों को कम करने में सफल रहा है.

NPA में आई कमी

ग्रॉस NPA (Gross NPA) पिछले साल की तुलना में घटा है. 1.46% से घटकर 1.28% पर ग्रॉस NPA रहा. साथ में नेट एनपीए (Net NPA) में भी गिरावट है. साल दर साल की तुलना में ये 0.35% से 0.33% पर आ गया है.

एक्सिस बैंक Q4 रिजल्ट

  • नेट प्रॉफिट 0.2% घटकर 7,118 करोड़ रुपए

  • नेट इंटरेस्ट इनकम 13,811 करोड़ रुपए रही

  • ग्रॉस NPA 1.46% से घटकर 1.28% (QoQ)

  • नेट NPA 0.35% से 0.33% (QoQ)

  • ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10,536 करोड़ रुपए से ये 10,752 करोड़ रुपए

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT