ADVERTISEMENT

Bharti Airtel Q2 Results: अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 12% घटा, ARPU में अच्छी बढ़त

एयरटेल की प्रति कस्टमर आय यानी ARPU में 10% का इजाफा हुआ है और ये 211 रुपये से बढ़कर 233 रुपये हो गई है.
NDTV Profit हिंदीअक्षत मिश्रा
NDTV Profit हिंदी05:47 PM IST, 28 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए है. सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा घटा है, ये आंकड़ा बाजार के अनुमान से कमजोर रहा है. दूसरी तिमाही (Q2FY25) में एयरटेल का मुनाफा 12% घटा है और ये 4,717 करोड़ रुपये से घटकर 4,153 करोड़ रुपये पर आ गया है. हालांकि आय में इस तिमाही में 8% की बढ़त देखने को मिली है और ये 38,506 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,473 करोड़ रुपये हो गई है.

बात करे कंपनी के EBITDA की तो इसमें 11% का उछाल देखने को मिला है और ये 19,707 करोड़ से बढ़कर 21,846 करोड़ रुपये हो गया है. साथ ही EBITDA मार्जिन भी 51.2% से बढ़कर 52.7% पर पहुच गया है. टेलीकॉम कंपनी के प्रति कस्टमर आय यानी ARPU 211 रुपये से बढ़कर 233 रुपये प्रति यूजर हो गई है.

भारती एयरटेल Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 12% घटा, 4,717 करोड़ से घटकर 4,153 करोड़ रुपये

  • आय 8% बढ़ी, 38,506 करोड़ से बढ़कर 41,473 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11% बढ़ा, 19,707 करोड़ से बढ़कर 21,846 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 51.2% से बढ़कर 52.7%

  • ARPU 211से बढ़कर 233

भारती एयरटेल के नतीजे सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आए हैं. कंपनी का शेयर 0.05% गिरकर 1663.65 रुपये पर बंद हुआ था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT