टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मुनाफा दिसंबर तिमाही में चार गुना बढ़ा है. कंपनी का तीसरी तिमाही में मुनाफा 3,593 करोड़ से बढ़कर 14,781 करोड़ रुपये पर आ गया है.
आय में एयरटेल को इस तिमाही अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. तीसरी तिमाही में आय 41,473 करोड़ से बढ़कर 45,129 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
मुनाफा 3,593 करोड़ से बढ़कर 14,781 करोड़ रुपये
आय 8.8% बढ़ी, 41,473 करोड़ से बढ़कर 45,129 करोड़ रुपये
EBITDA 12.6% बढ़ा, 21,846 करोड़ से बढ़कर 24,597 करोड़ रुपये
EBITDA मार्जिन 52.7% से बढ़कर 54.5%
प्रॉफिट बिफोर टैक्स 7545.6 करोड़ रुपये के नेट एक्सेप्शनल आइटम के कारण अधिक रहा
मोबाइल सर्विस इंडिया रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.4% बढ़ा
टैरिफ मरम्मत, स्मार्टफोन ग्राहकों की मजबूत ग्रोथ से मोबाइल सर्विस इंडिया का रेवेन्यू बढ़ा
एयरटेल बिजनेस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.7% बढ़ा
डिजिटल TV रेवेन्यू में 2.9% की गिरावट
मोबाइल एवरेज रेवेन्यू/यूजर (ARPU) 245 रुपये, जबकि एक साल पहले ये 208 रुपये था
मोबाइल डेटा खपत में पिछले साल की तुलना में 23.2% की ग्रोथ, प्रति ग्राहक खपत 24.5 GB/माह