ADVERTISEMENT

Bharti Airtel Q4 Results: अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 2% बढ़ा, ARPU भी सपाट

एयरटेल की प्रति कस्टमर आय यानी ARPU में 1 रुपये की बढ़त आई है और ये 208 रुपये से बढ़कर 209 रुपये प्रति यूजर हो गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:26 PM IST, 14 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारती एयरटेल का मुनाफा मार्च तिमाही में बढ़ा है लेकिन ये आंकड़ा एनालिस्ट के अनुमान से कमजोर ही रहा है. चौथी तिमाही (Q4FY24) में एयरटेल का मुनाफा 2.3% बढ़कर 2,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि आय में इस तिमाही में हल्की गिरावट देखने को मिली है और ये 0.8% घटकर 37,599 करोड़ रुपये पर आ गई है.

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 3,274 करोड़ रुपये के मुनाफे और 38,607.3 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था. टेलीकॉम कंपनी के प्रति कस्टमर आय यानी ARPU में 1 रुपये की बढ़त आई है और ये 208 रुपये से बढ़कर 209 रुपये प्रति यूजर हो गई है.

एयरटेल Q4 FY24 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 2.3% बढ़कर 2,068 करोड़ रुपये (3,274 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 0.8% घटकर 37,599 करोड़ रुपये (38,607.3 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • ऑपरेटिंग मुनाफा 2.3% घटकर 19,365 करोड़ रुपये (20,480.4 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 52.28% से घटकर 51.5%

  • ARPU 208 रुपये से बढ़कर 209 रुपये

नतीजों के पहले भारती एयरटेल का शेयर BSE पर 0.09% की गिरावट के साथ 1,285.4 पर बंद हुआ

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT